टीवी की दुनिया के दो चमकते सितारे हैं रक्षंदा खान और सचिन त्यागी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम सचिन त्यागी और रक्षंदा खान की पहली मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल जाएगी, ये इन्होंने सोचा नहीं था। इस कपल ने साल 2014 में शादी कर ली थी और आज बेटी इनाया त्यागी के साथ इनका हंसता-खेलता परिवार है। इनकी स्पेशल लवस्टोरी के बारे में जानने के लिए हर महिला एक्साइटेड रहती है। तो हम आपको बताते हैं इनकी रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में-
रक्षंदा खान और सचिन त्यागी की इस तरह हुई मुलाकात
सचिन शुरुआती समय से ही अच्छे सिंगर हुआ करते थे, स्टेज पर भी गाया करते थे। एक बार एक प्रमोटर ने उन्हें इंडोनेशिया में गाने का मौका दिया और इसी दौरान उनकी मुलाकात रक्षंदा खान से हो गई। दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना भाया कि वे लंबे वक्त तक एक-दूसरे के दोस्त रहे। रक्षंदा खान अपनी इस लव स्टोरी के बारे में बताती हैं, 'हमारी लव स्टोरी बहुत सिंपल सी है। एक हैंडसम सा लड़का थाऔर एक खूबसूरत लड़की। दोनों मिले और उनके पेरेंट्स ने कहा, ये शादी नहीं हो सकती। इसके बावजूद दोनों ने शादी कर ली और हमेशा खुशी-खुशी रहे।
रक्षंदा को सचिन की यह बात लगती है सबसे खास
रक्षंदा को सचिन की एक चीज सबसे ज्यादा अपीलिंग करती है, लेकिन यही चीज उन्हें सबसे ज्यादा नापंसद भी है। वह बताती हैं, 'सचिन बहुत ज्यादा ईमानदार हैं। वह कोई भी बात बिल्कुल सपाट तरीके से कह देते हैं। एक बार उन्होंने मुझे कह दिया था, 'आप इस आउटफिट में बहुत मोटी लग रही हैं, ये कलर आप पर सूट नहीं कर रहा है। और इस तरह वह हर किसी के साथ पेश आते हैं।
शादी करना नहीं था आसान
रक्षंदा मुस्लिम हैं और सचिन हिंदू परिवार से आते हैं। धर्म अलग होने के वजह से उनकी शादी में काफी मुश्किलें आई थीं। उस समय का समाज में इस तरह की शादियों की स्वीकार्यता नहीं थी। एक और मुश्किल यह थी कि दोनों ही पहले की रिलेशनशिप का बैगेज साथ लेकर आए थे। सचिन की पहले शादी हो चुकी थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं, वहीं रक्षंदा खान साजिद खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। एक समय में रक्षंदा को भी चीजें मुश्किल नजर आती थीं, लेकिन अपने आज में वह काफी खुश हैं। वह बताती हैं, 'मैं सोचती थी कि सचिन बहुत बोरिंग और सीरियस टाइप के होंगे, लेकिन हम साथ में आए तो चीजें बदल गईं। हमें साथ रहते हुए 12 साल होने को आए और आज भी सचिन मुझे खुश कर देने वाले सरप्राइज देते रहते हैं।
रक्षंदा खान को सचिन से मिला था यह खूबसूरत तोहफा
रक्षंदा के बर्थडे पर सचिन ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया था। सचिन ने उन्हें एक मोटी सी किताब दी थी, जिसमें उन्होंने रक्षंदा के लिए गाने और कविताएं लिखी थीं। रक्षंदा कहती हैं, 'अगर कोई लड़का इस तरह का गिफ्ट देगा, तो कौन लड़की उसे शादी के लिए मना करेगी।'
ये हैं इस कपल के सीक्रेट
सचिन और रक्षंदा स्वीट कपल हैं। दोनों एक-दूसरे से बेइंतेहां प्यार करते हैं, लेकिन इनके बीच भी कुछ बातों पर अनबन होती है। रक्षंदा को सचिन की एक चीज बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और वो यह है कि सचिन अब उन्हें मॉर्निंग कॉफी बनाकर नहीं देते, जो उन्हें वह शादी के शुरुआती दिनों में बनाकर दिया करते थे। शादी के वक्त रक्षंदा को सचिन की पैंपरिंग बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन बाद में उन्होंने काफी बनाना छोड़ दिया। एक और बात जो रक्षंदा सचिन के बारे में बताती हैं वो यह है कि उन्हें कोई तारीख याद नहीं रहती। ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन हर दिन को वैलेंटाइन डे जैसा स्पेशल बनाने में यकीन रखते हैं। सचिन का मानना है कि शादीशुदा जिंदगी में हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों