New Rakhi Design 2023: रक्षाबंधन पर भाई के लिए राखी खरीदते वक्त एक बहन के दिमाग में कई सवाल चलते हैं। दरअसल, हर बहन चाहती है कि वो अपनी भाई के लिए सबसे बेस्ट राखी खरीदे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं राखी के कुछ ऐसे डिजाइन, जो इस साल खूब ट्रेंड कर रहे हैं।
राखी के लेटेस्ट डिजाइन (Latest Rakhi Design)
राखी के कुछ डिजाइन ऐसे हैं, जो सालों साल पसंद किए जाते हैं। आप भी अपने भाई के गणेश भगवान के डिजाइन वाली यह राखी बांध सकती हैं। इस राखी में छोटे-छोटे स्टोन लगे हुए हैं, जिन्हें पहनने में कोई परेशानी नहीं होती है। राखी की यह डिजाइन 30 से 100 रुपये के बीच में आराम से मिल जाएगा।
राखी के खूबसूरत डिजाइन (Beautiful Rakhi Design)
अगर आप सिंपल और खूबसूरत राखी खरीदना चाहते हैं, तो इस राखी को खरीद सकते हैं। इन राखी पर बस एक बड़ा स्टोन और पतला धागा लगा होता है। इस तरह की राखी 20 से 50 रुपये के बीच में मिल जाती है। आप राखी पर अपने हिसाब से किसी स्टोन सा डिजाइन को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
छोटे भाई के लिए कैसी राखी लें (Rakhi Design For Younger Brother)
अगर आपका भाई छोटा है, तो उसके लिए राखी वैसे ही खरीदे जो उससे जुड़ी हो। जैसे अगर उसे कार्टून देखना पसंद है, तो आप ऐसी राखी दें जिस पर कार्टून बना हो। इसके अलावा जानवर और फूल जैसे डिजाइन की भी राखी बनवा सकते हैं।
फोटो वाली राखी (Photo Rakhi)
आजकल फोटो वाली राखी भी लोग बहुत पसंद करते हैं। फोटो वाली राखी थोड़ी महंगी जरूर होती है, लेकिन यह डिजाइन बहुत यूनिक होता है। फोटो वाली राखी को आप ऑनलाइन पोर्टल से भी बनवा सकते हैं।
राखी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान (Things to Kepp in Mind While Buying Rakhi)
- इसके अलावा, रक्षा बंधन पर राखी की खरीदारी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो ज्यादा हैवी राखी ना हो। हैवी राखी खरीदने पर कुछ घंटो के बाद ही परेशानी होने लग जाती है।
- राखी में ऐसी कोई चीज नहीं लगी होनी चाहिए, जो पानी से खराब हो।
- अगर राखी छोटे बच्चे के लिए खरीद रहे हैं, तो वो बहुत सिंपल होनी चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Amazon, Freepik, IGP Dot Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों