भाई-बहन अगर दूर हों, तो रक्षाबंधन पर एक-दूसरे की ज्यादा याद भी आती है।इस मौके पर बहन अपने भाई के घर आती है और उसे राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है, लेकिन अगर आप अपने भाई को इस बार सरप्राइज देना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे।
1)रक्षाबंधन पर अपने भाई को दीजिए खास गिफ्ट्स
आप अपने भाई को महंगे गिफ्ट देने की बजाए उन्हें हैंडमेड गिफ्ट दे सकती हैं। इसके अलावा, आप उन्हें फोटो फ्रेम में अपनी और अपने भाई की बचपन की फोटोज लगाकर दे सकती हैं।
इससे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और वह बहुत खुश भी होंगे। इसके अलावा, अगर वह कोई चॉकलेट या फिर खाने-पीने की कोई चीज पसंद करते हैं, तो आप उनके लिए वह खुद बनाकर उन्हें दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Raksha Bandhan 2023 Gift Vastu Tips: रक्षाबंधन पर अपनी बहन को न दें ऐसा उपहार
2)रक्षाबंधन पर भाई के लिए प्लान करें फन एक्टिविटीज
आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर कोई फन एक्टिविटी प्लान कर सकती हैं और उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। आप अपने भाई के साथ फाइंड आउट मूवी, बोर्ड गेम्स, डम्ब चारेड्स आदि खेल सकती हैं।(रक्षाबंधन पर अपने भाई को न बांधें ऐसी राखी)
3)रक्षाबंधन पर भाई के लिए प्लान करें मूवी नाइट
आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर उनकी फेवरेट मूवी उनके साथ देख सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप इस रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने के मूड में हैं, तो आप अपने भाई के साथ किसी ट्रिप का प्लान कर सकती हैं।(भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती ये फिल्में)
इन तरीकों से आप अपने भाई को रक्षाबंधन पर सरप्राइज दे सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों