Raksha Bandhan 2023 Gift Vastu Tips: रक्षाबंधन पर अपनी बहन को न दें ऐसा उपहार, बिगड़ सकते हैं आपसी रिश्ते

रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे उपहार के साथ-साथ बहन की रक्षा का वचन भी देता है। इस दिन भाई को अपनी कलाई में राखी बांधने के समय अपनी मुट्ठी में अक्षत अवश्य लेना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। 

raksha bandhan  gift for sister

Raksha Bandhan 2023 Par Na De Apni Bahan Ko Aisa Gift: इस साल रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पड़ रही है लेकिन उस दिन भद्रा का साया रात 9 बजे तक रहेगा।

ऐसे में राखी या तो 30 अगस्त को 9 बजे के बाद बांधना शुभ होगा है या फिर अगले दिन 31 अगस्त, गुरुवार को।

जहां राखी बांधने का मुहूर्त बहुत मायने रखता है तो वहीं, इस पर्व से जुड़ी और बातें भी हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इन्हीं में से एक है रक्षाबंधन का उपहार। राखी बंधवाने के बाद बहन को भाई द्वारा उपहार दिए जाने की रीत है।

बहन को उपहार देते समय कुछ चीजों का ख्याल रखना जरूरी है क्योंकि उपहार का प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है।

ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि रक्षाबंधन पर बहन को कैसे उपहार देने से बचना चाहिए।

रक्षाबंधन 2023 पर बहन को न दें काले कपड़े

  • अगर आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कपड़े देना चाहते हैं तो उसके रंग का ध्यान रखें।
  • काला रंग नकारात्मकता को हावी करता है इसलिए काले रंग के कपड़े उपहार में न दें।

रक्षाबंधन 2023 पर बहन को न दें जूते-सैंडल

what we should not gift to brother on raksha bandhan

रक्षाबंधन 2023 पर बहन को न दें रुमाल

  • वास्तु में माना जाता है कि रुमाल कभी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, यह कष्ट लाता है।
  • ऐसे में आप भी रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को रुमाल, स्कार्फ आदि गिफ्ट करने से बचें।
what we should not gift to sister on raksha bandhan

रक्षाबंधन 2023 पर बहन को न दें शीशा

रक्षाबंधन 2023 पर बहन को न दें घड़ी

  • रक्षाबंधन पर अपनी बहन को घड़ी देने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिलकुल न करें।
  • वास्तु के अनुसार, घड़ी उपहार में देना बुरे वक्त के शुरू होने का संकेत होता है।

आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ऐसे उपहार न दें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP