राखी सावंत को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी सांवत फुल पैकेज ड्रामा क्वीन है। ड्रामा के साथ-साथ वह ऐसे बयान देने के लिए जानी जाती है जो जिससे आपकी हंसी जरूर निकल जाएगी और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि भला ऐसा भी कोई बोल सकता है?
राखी हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। क्यों? चाहे वह जिम जा रही हो या कोई नॉर्मल काम कर रही हो। वह लोगों का ध्यान अपनी ओर आसानी से खींच ही लेती हैं। अब एक बार फिर से राखी चर्चा का विषय बन चुकी हैं। बता दें कि राखी ने कंगना को सलमान खान के खिलाफ बयान देने पर जवाब दिया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। राखी कई बार अपने अनोखे अंदाज से लोगों को जवाब देती हुई नजर आई हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए राखी सावंत द्वारा कहे गए सबसे फनी बातों की लिस्ट लेकर आए हैं।
राखी ने कंगना को दिया जवाब
जब से कंगना से अपने अपकमिंग शो लॉकअप के बारे में बताया तब से यह शो चर्चा का हिस्सा बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना के शो के प्रोमो में वह सलमान खान के होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस का मजाक उड़ाती नजर आईं। यही नहीं अपने शो के प्रमोशनल इंवेट के दौरान कंगना ने कहा कि यह 'आपके भाई का घर नहीं है'।
कंगना के इस बयान पर राखी सावंत भड़क गई और जैसा कि हम सभी जानते हैं राखी बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं और उनके एंटरटेनमेंट के चलते हर बार उन्हें बिग बॉस में बुलाया भी जाता है। ऐसे में कंगना के इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान राखी से पूछा गया था कि क्या वह कंगना के नए शो लॉकअप का हिस्सा बनना चाहेंगी तो इस पर राखी ने कहा "मुझे बहुत बुरा लगा जब कंगना ने कहा, 'ये तुम्हारे भाई का घर नहीं है,'
इसके साथ ही राखी ने कहा कि सलमान खान बिग बॉस शो चला रहे हैं क्योंकि उनमें इतने सीजन तक इसे चलाने की हिम्मत है। उन्होंने कहा, "बहन, सुनो, इतने समय से भाई ही शो चला रहे हैं। तुम में दम है तो एक शो चला के दिखाओ। मुझे लगता है कि भाई में दम है, बहन में नहीं है। "
इसके अलावा राखी ने कंगना को कहा 'तुम तो बॉलीवुड को बहुत गलियां दे रही थी, अब वापीस लौट कर आ गई। इसलिय कहते हैं, गलियां मत दो बॉलीवुड को, तुम्हें आखिर बॉलीवुड की ही जरूरत पड़ेगी।
फोटोग्राफर से राखी ने कहा कोरोना तेरा चाचा है
राखी सांवत कब क्या कर जाए और बोल जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। ऐसे में एक बार राखी पीपीई किट पहनकर और हाथ में कॉफी लिए जिम जा रही थीं। इस दौरान राखी ने एक फोटोग्राफर से उनका मास्क ऊपर करने को कहा, लेकिन आप खुद सोचिए क्या राखी सिंपल तरीके से यह बात कहेगी नहीं? नहीं न और राखी ने मास्क न लगाने पर फोटोग्राफर से कहा “तेरा चाचा है कोरोना, मामा, काका है, पड़ोसी है … जो तुझे नहीं होगा? यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसा सिर्फ राखी ही कह सकती है।
इसे भी पढ़ें:‘शादी का ड्रामा’ करने में राखी सावंत हैं मास्टर, इस तरह 4 बार बना चुकी हैं लोगों को बेवकूफ
केआरके को बोला 'एक नंबर का झूठा'
सलमान खान के बचाव में बोलने का यह सिलसिला नया नहीं है। राखी हमेशा सलमान खान के खिलाफ बोलने वालों का मुंह बंद कर देती हैं। केवल कंगना ही नहीं इससे पहले भी वह कई लोगों को जवाब दे चुकी हैं। बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई थी और उस मूवी पर केआरके ने एक रिव्यू वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया था और इस रिव्यू वीडियो में सलमान खान की फिल्म की जमकर बुराई की थी। जिसके बाद राखी सावंतने केआरके की क्लास लगा दी थी।
इसे भी पढ़ें:शादी के 2 साल बाद पहली बार सामने आए राखी सावंत के पति, ड्रामा क्वीन संग बिग बॉस 15 में ली एंट्री
सलमान खान की साइड लेते हुए राखी ने कहा "ये केआरके एक नंबर का झूठा है'। इसके साथ ही राखी ने कहा कि उनकी 'मेरी पैंट अमेरिका से आती है, दूध स्विट्जरलैंड से आता है। ये लोखंडवाला से रु. 750 में खरीद के लाता है। वही पैंट पहनता है और झूठ बोलता है।
क्या आपको राखी की यह बात सुनकर हंसी नहीं आई? लेकिन, ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप हंसे न हो। उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों