बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत यूं तो सभी को अपने फनी अंदाज से हंसाती रहती हैं, मगर आज खुद उन्हीं का दिल टूट गया है। वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पति रितेश संग अलगाव होने की बात शेयर की है।
गौरतलब है, बिग बॉस सीजन-15 में राखी अपने पति रितेश संग शामिल हुई थीं। इससे पहले सभी ने केवल राखी के पति का नाम तो सुना था, मगर उनकी झलक किसी ने भी नहीं देखी थी। पहली बार नेशनल टेलीविजन पर रितेश ने खुलकर राखी संग अपने रिश्ते की बात को कबूल किया था।
बिग बॉस हाउस के अंदर ही रितेश और राखी सावंत के बीच काफी दूरियां नजर आईं। इतना ही नहीं, दोनों को कई बार अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग राय पेश करते हुए और लड़ते-झगड़ते भी देखा गया। एक बार तो शो के होस्ट सलमान खान ने रितेश को इस बात के लिए झड़प भी लगाई थी कि वो अपनी पत्नी राखी का कभी भी साथ नहीं देते हैं।
हालांकि, बिग बॉस खत्म होने के बाद राखी और रितेश को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया और दोनों ही साथ में खुश भी नजर आए लेकिन अब जो न्यूज राखी ने शेयर की है, वह वाकई दुखद है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या वजह हो सकती हैं रितेश और राखी के अलगाव की।
इसे जरूर पढ़ें: राखी सावंत से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक ये हैं बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स
कौन हैं रितेश?
जब बिग बॉस सीजन- 15 में राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ शामिल हुईं, तो बहुत सी अटकलें लगाई गईं। इस बात को लेकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रितेश ही राखी सावंत के असली पति हैं। राखी सावंत के पति रितेश के बारे में लोगों को बहुत अधिक जानकारी अभी तक नहीं है। मगर रितेश का बैकग्राउंड देखा जाए तो पता चलता है कि वह एक एनआरआई हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं। वैसे रितेश बिहार से हैं, मगर कई वर्षों से विदेश में ही सेटल हैं। वैसे सोशल मीडिया पर रितेश को लेकर अलग ही चर्चा रही। कहीं उन्हें कैमरामैन बताया गया, तो कहीं यह तक कहा गया कि रितेश केवल राखी सावंत के किराए के पति हैं और शो के खत्म होने के बाद यह एग्रीमेंट खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं, राखी सावंत इस बात को पहले ही स्वीकार कर चुकी थीं कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी एवं बच्चे भी हैं। बिग बॉस के दौरान रितेश की पहली पत्नी ने भी इस बात की आलोचना की थी कि वो उन्हें छोड़कर राखी के साथ शो पर कैसे जा सकते हैं।
कब हुई थी राखी और रितेश की शादी?
राखी सावंत ने अचानक ही जुलाई 2019 में सोशल मीडिया पर यह बता कर कि उनकी शादी हो गई है, हड़कंप मचा दिया था। मगर सभी लोग इसे राखी का एक पब्लिसिटी स्टंट समझते रहे, यहां तक कि बिग बॉस सीजन-14 में जब राखी नजर आईं, तब भी उन्होंने इस बात के लिए कई बार टोका गया कि उनकी शादी वाकई में हुई है कि वह नाटक कर रही हैं, मगर सीजन-15 में जब राखी सच में पति संग नजर आईं तो किसी को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: क्या राखी सावंत के पति नहीं है रितेश? 'असली पत्नी' के संग वायरल हुई तस्वीर
क्यों हुआ अलगाव?
राखी और रितेश के अलग होने की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है। राखी ने सोशल मीडिया पर केवल यही लिखा कि बिग बॉस हाउस के बाहर आने के बाद उन्हें कई ऐसी बातें पता चली हैं, जो उनके रिश्ते को खराब कर रही थीं। इस वजह से उन्हें रितेश के साथ अलग होने में ही भलाई नजर आई। राखी ने रितेश को जीवन में आगे बढ़ने और खुश रहने के लिए भी विश किया है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस रिश्ते के टूटने से बहुत अधिक दुखी हैं।
अब असल बात क्या है कि यह तो केवल राखी सावंत ही बता सकती हैं। फिलहाल, इस तरह से राखी और रितेश के अलगाव के बाद लोगों को यही लग रहा है कि बिग बॉस सीजन-15 में हिस्सा लेने के लिए राखी सावंत ने एक नाटक रचा था और शादी के खत्म होते ही इस नाटक का अंत हो गया।
इस बारे में आपका क्या ख्याल है, हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं। इसी तरह और भी एंटरटेनमेंट जगत की खबरें पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी सें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों