Rakhi Sawant के पति आदिल दुर्रानी हुए गिरफ्तार, लगाया मारपीट का आरोप

हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आदिल ने अपनी शादी को मानने से भी इनकार कर दिया है। 

rakhi sawant husband adil got arrested by mumbai police

हाल ही में राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अब राखी सावंत ने अपने पति आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले राखी ने पति आदिल खान की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा भी कर रहे हैं।

आदिल की गर्लफ्रेंड का भी किया खुलासा

राखी सावंत बीते कुछ दिनों से एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बीते दिनों में राखी ने पति आदिल खान की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा भी किया था। जिसके बाद एक वीडियो में आदिल ने भी राखी के सारे आरोपों का जवाब दिया लेकिन इसका राखी ने कोई जवाब नहीं दिया था। राखी आए दिन मीडिया के सामने अपने पति को लेकर बयान देती रहती हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

राखी सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें रानी ने यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उनके पैसे और गहने ले लिए हैं और अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।(बिग बॉस के घर में राखी सावंत ने की ये कॉन्ट्रोवर्सी)

इन धाराओं के आधार पर आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि राखी ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि ' उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है।सुबह वो मेरे घर आया और मुझसे मारपीट करने लगा था। मैंने फौरन पुलिस को कॉल कर बुलाया और पुलिस उसे लेकर गई है। मैंने दो दिन पहले एफआईआर कराया था।'

इसे भी पढ़ें: क्या राखी सावंत के पति नहीं है रितेश? 'असली पत्नी' के संग वायरल हुई तस्वीर

राखी चाहती हैं तलाक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने यह भी बताया है कि अब वह आदिल के साथ नहीं रहना चाहती हैं और किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती, जो कई लड़कियों के साथ भी संबंध रखता है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया है कि वह अब डिसाइड कर चुकी हैं कि तलाक लेना उनके लिए सबसे सही है।

इसे भी पढ़ें: क्या राखी सावंत ने की बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी?

अपने पति आदिल पर उन्हें धोखा देने और मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया के सामने रोते हुए राखी ने अपना दर्द बयां किया है। इस मामले को लेकर हम आपको सारी अपडेट्स देते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP