बिग बॉस 14 में भी राखी सावंत को एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए बुलाया गया था। वह अक्सर घरवालों से लड़ती थीं, लेकिन एक बार झगड़ा इतना ज्यादा बड़ गया था की राखी ने अपनी नाक को हार्म किया था। राखी ने इसके लिए जैस्मिन को जिम्मेदार ठहराया था।
राखी सावंत और विवाद हमेशा एक साथ चलते हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि जहां राखी हों वहां कोई बवाल न हो। वह बेहद अच्छे से जानती है कि सुर्खियां कैसे बटोरी जाती है। खासतौर पर उनका बिग बॉस का सफर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है।
पहले सीजन से ही वह चर्चा का विषय रही हैं। यही कारण है कि बिग बॉस में उन्हें बार बार बुलाया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको राखी सावंत के सबसे विवादित मुद्दों के बारे में बताएंगे।
राखी और कश्मीरा की फाइट
राखी सावंत ने पहले ही सीजन में धमाका मचा दिया था। इस सीजन में कश्मीरा शाह भी थीं, जिनसे राखी की बिल्कुल भी नहीं बनती थी। दोनों अक्सर बिल्लियों की तरह एक दूसरे से लड़ते रहते थे। हालांकि, कश्मीरा शाह का पलड़ा भारी था।
उन्होंने अपने चतुर दिमाग से सभी घरवालों को राखी के खिलाफ कर दिया था। इसके कारण राखी घर से बेघर भी हो गई थी, लेकिन मामला यही नहीं रुका, राखी ने दोबारा घर में ढेर सारे गिफ्ट्स के साथ एंट्री ली और सभी घरवालों को कहा कि यह कंटेस्टेंट की फैमिली की तरफ से उन्हें दिया गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। यह बात एकदम झूठ थी।
राखी सावंत के पति की एंट्री
बिग बॉस 15 में भी राखी सावंत की एंट्री करवाई गई। हद तो तब हो गई जब कुछ समय बाद उनके पति रितेश घर के अंदर गए। राखी के इस मूव से शो को जमकर टीआरपी मिली। हालांकि, राखी के इस रिश्ते पर खूब तोहमते लगी थीं। शो में भी राखी ने अपनी शादी को लेकर अलग अलग बयान दिए थे। कुछ समय बाद खबरों से पता चला की राखी के पति पहले से ही शादीशुदा थे।
इसे भी पढ़ें:राखी सावंत से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक ये हैं बिग बॉस के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स
राखी का अभिनव शुक्ला के प्रति ऑब्सेशन
बिग बॉस 14 में राखी अभिनव शुक्ला के प्यार में पड़ गई थीं। शुरुआत में सभी घरवाले इस बार को मजाक में ले रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद राखी ने अपनी सीमा लांघनी शुरू कर दी। राखी ने अपने पूरे बॉडी पर लिपस्टिक की मदद से अभिनव का नाम लिखा था। वह यही नहीं रुकी वह अकसर अभिनव की बॉडी पर कुछ न कुछ कॉमेंट करती रहती थीं।
इसे भी पढ़ें:क्या राखी सावंत के पति नहीं है रितेश? 'असली पत्नी' के संग वायरल हुई तस्वीर
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों