अंबानी परिवार से जुड़ी हर बात चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ महीने पहले अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के संग शादी के बंधन में बंधे थे। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स और वेडिंग सेरेमनी ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। दोनों की शादी में कई फंक्शन्स हुए थे और इनमें बी-टाउन से लेकर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी के बाद, पहले गणेशोत्सव में भी राधिक मर्चेंट काफी खुश नजर आई थीं और उनकी फोटोज और वीडियोज काफी चर्चा में रही थीं। हाल ही में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार के साथ कुछ बी-टाउन हस्तियों ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर कुछ फैन पेज और ओरी ने इस खास जश्न की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। चलिए, आपको दिखाते हैं यह खास तस्वीरें।
राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया अपना पहला बर्थडे
View this post on Instagram
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट 30 साल की हो गई हैं। राधिका ने शादी के बाद, पूरे अंबानी परिवार के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में राधिका काफी खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में वह बहुत प्यार और एक्साइटमेंट के साथ केक काटकर पूरे परिवार को खिलाती हुई नजर आ रही हैं। अंबानी परिवार के घर 'एंटीलिया' में घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में यह खास सेलिब्रेशन हुआ। व्हाइट हॉल्टर-नेक टॉप और रेड स्कर्ट में राधिका बेहद प्यारी लग रही थीं।
राधिका की बर्थडे पार्टी में नजर आए ये सितारे
View this post on Instagram
राधिका की बर्थडे पार्टी का हिस्सा कई बड़े सेलेब्स बने। सुहाना खान, आर्यन खान, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, ओरी, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, रणवीर सिंह और एम.एस. धोनी इस जश्न में नजर आए। यह पार्टी 16 अक्टूबर को हुई थी। सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने पार्टी से कई खास मूमेंट्स की फोटोज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें-जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे अनंत-राधिका
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे। जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई थी। इससे पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन्स और कई अन्य सेरेमनी हुई थीं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं राधिका मर्चेंट? जो बनेंगी अंबानी परिवार की छोटी बहू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram/Orry, Ambani Update
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों