राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की एंटीलिया में होगी सगाई, देखें खूबसूरत फोटोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई किसी पांच सितारा होटल में नहीं बल्कि अंबानी परिवार के आलीशान घर एंटीलिया में होगी। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हुई कुछ खास बातें। 

radhika merchant and anant engagement venue photos

अनंत अंबानी आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी लंबे समय से रिश्ते में हैं और अब यह रिश्ता एक खूबसूरत जोड़े में बदलने वाला है।

इससे पहले राधिका मर्चेंट की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थी और 19 दिसंबर 2022 को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका संपन्न हुआ था। इन दोनों की सगाई को लेकर सभी लोग बेताब हैं।

एंटीलिया में होगी सगाई

engagement in antilia

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई किसी पांच सितारा होटल में नहीं बल्कि अंबानी परिवार के आलीशान घर एंटीलिया में होगी। आपको बता दें कि मुंबई स्थित अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में सगाई समारोह शाम के समय आयोजित होने वाला है और इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।(Inside Pictures: 'अंबानी परिवार' के सौ वर्ष पुराने घर की तस्वीरें देखें)

आपको बता दें कि एंटीलिया देश के टॉप दस सबसे महंगे घरों में से एक है। एंटीलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंटीलिया 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना है और यहां पर 600 लोगों का स्टाफ है जो 24 घंटे काम करते है। घर के मंदिर को एक बड़ा स्पेस भी दिया गया है।

एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार

engagement in house of ambani  antilia

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के लिए इस घर को बहुत खूबसूरत तरह से सजाने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट पर्किन्स ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है। यह घर साल 2010 में बनकर तैयार हुआथा। एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है।

इसे भी पढ़ें- अंबानी परिवार कुछ सालों में कितना बदला गया है, ये 6 फोटोज देखकर हो जाएंगी हैरान

मेहंदी फंक्शन की फोटोज हुई वायरल

हाल ही में मेहंदी फंक्शन रखा गया था। यह फंक्शन भी एंटीलिया में हुआ था। आपको बता दें कि मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

राधिका के हाथों में अनंत के नाम की मेहंदी लगी फोटोज वायरल हो गई हैं। इस फंक्शन में राधिका बेहद सुंदर लग रही थीं। सिर्फ यही नहीं उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म कलंक के 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर डांस भी किया था। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी का आलीशान ससुराल, शादी के बाद इस बंगले में रहेगी मुकेश अंबानी की बेटी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी बहुत खास होने वाली है। इससे जुड़ी हुई अपडेट हम आपको देते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP