बेहद खास है 100 साल पुराना धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस, आप भी देखें इनसाइड फोटोज

'एंटीलिया' और 'सी विंड' जैसे शानदार घरों में नहीं बल्कि गुजरात के चोरवाड़ गांव के इस घर से अंबानी परिवार की कहानी शुरू हुई थी। धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस के बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं। 

Dhirubhai Ambani Memorial House pics

जब देश के कुछ सफल व्यापारियों की बात होती है, तो उस सूची में सबसे पहला नाम धीरूभाई अंबानी का आता है। मात्र 500 रुपए लेकर अपने सपनों को साकार करने के लिए धीरुभाई अंबानी जब घर से निकले थे, तब इस बात का अंदाज खुद उन्हें भी नहीं था कि वह इतने सफल बिजनेसमैन बन जाएंगे और देश के नामी लोगों में उनकी गिनती होने लगेगी।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास एंटीलिया जैसा आलीशान घर है, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। सिर्फ यही नहीं, गुजरात के चोरवाड़ गांव में स्थित सौ साल से भी अधिक पुराना घर है, जो अब 'धीरूभाईअंबानी मेमोरियल हाउस' के नाम से जाना जाता है।

कैसा दिखता है 'अंबानी परिवार' का सौ वर्ष पुराना घर?

ambani family ancestral home Inside pictures

धीरूभाईके निधन के बाद उनके दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच आई दूरियां, वर्ष 2011 में खत्‍म हुई, जब 28 सितंबर को धीरूभाईअंबानी की पत्‍नी कोकिलाबेन ने पति की याद में चोरवाड़ गांव स्थित पुश्तैनी घर का मेमोरियल के रूप में उद्घाटन किया। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार समारोह में मौजूद था।

इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी का ये आलीशान महल क्यों है चर्चा में, तस्वीरों के साथ जानें इसकी खासियत

Inside  pictures ambani house in gujarat

अब इस घर के एक हिस्से को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इस मेमोरियल में घूम कर आप अंबानी परिवार की पूरी कहानी जान सकते हैं। यहां आपको विशाल गैलरी में अंबानी परिवार से जुड़े कुछ चित्र देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, आपको पुराने जमाने में घरों में कैसे बरामदे, कमरे, अतिथि कक्ष और रसोई घर होते थे, यह भी यहां देखने को मिलेगा, साथ ही आप पुराने जमाने के कुछ फर्नीचर भी इस घर में देख सकते हैं। यहां पर सोविनियर शॉप भी है, जहां आपको अंबानी परिवार से जुड़ी कुछ यादगार चीजें खरीदने का अवसर मिलेगा।

Inside  pictures  of  dhirubhai  ambani  and  kokilaben  house

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर के एक हिस्से को आज भी अंबानी परिवार ने अपने पास रखा है। इस हिस्से को प्राइवेट रखा गया है, क्योंकि आज भी कोकिलाबेन अंबानी यहां रहने आती हैं। इस घर में बड़ा सा गार्डन है। गार्डन का एक हिस्सा सैलानियों के लिए हैं और दूसरा हिस्सा प्राइवेट है।

इस घर की खासियत यहीं खत्म नहीं होती है। इस घर को री-स्‍टोर करने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिन्हें बहुत ही खूबी के साथ पुराने स्‍ट्रक्‍चर के साथ मर्ज किया गया है। यहां कई स्थानों पर मुगल स्टाइल फाउंटेन लगाए गए हैं और मंदाना स्‍टोन से पाथवे बनाया गया है।

शादी के बाद यहां गुजारे थे कोकिलाबेन ने 8 साल

ambani family ancestral home

धीरूभाईअंबानी से शादी के बाद कोकिलाबेन जामनगर से चोरवाड़ ही विदा होकर आई थीं। बाद में बिजनेस के उद्देश्य से धीरूभाईअंबानी को यमन के अदेन शहर जाना पड़ा, यहां उन्होंने 8 वर्ष बिताए और पैसा कमाया। इतना ही नहीं, बैलगाड़ी से चलने वाले धीरु भाई अंबानी ने यमन में ही अपनी पहली कार खरीदी। इस बात की जानकारी खुद कोकिलाबेन ने एक पुराने मीडिया इंटरव्यू में दी थी। कोकिलाबेन ने बताया था, 'अपनी पहली कार धीरूभाई अंबानी ने काले रंग की खरीदी थी। जब मैं अदेन पहुंची थी, तो वह मुझे उसी कार से लेने आए थे। उनका मजाक करने का अंदाज बहुत ही अच्छा था, अपने संघर्ष के दौर में भी मैंने उन्‍हें कभी भी निराश नहीं देखा। शायद यही वजह है कि गांव में बैलगाड़ी चलाने के बाद, यमन में उन्होंने कार खरीदी और फिर मुंबई में प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदे।'

ambani family ancestral house pics

घर के इंटीरियर को यूनिक और रॉयल लुक दिया गया है। इसे मुकेश अंबानी के देखरेख में रखा गया है। इसमें विशाल झूमर, उत्कृष्ट कला के टुकड़े, सुनहरे लहजे, प्राचीन फर्नीचर हैं जो रॉयल्टी को दिखाते हैं।

यमन के बाद मुंबई में यहां रहे थे धीरूभाई अंबानी

यमन से आने के बाद धीरूभाईअंबानी मुंबई चले गए और मसालों का व्यापार शुरू किया। उस दौरान अपने परिवार के साथ धीरूभाई अंबानी मुंबई की भुलेश्वर स्थित एक चॉल में रहा करते थे। वर्तमान में इस जगह को वेनीला हाउस के नाम से जाना जाता है। यहीं पर 2 कमरों के घर से उन्होंने व्यापार की शुरुआत की थी। बाद में जब व्यापार में तरक्की हुई तो धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ कोलाबा स्थित 'सी विंड अपार्टमेंट' में रहने लगे। वहां उन्होंने 14 फ्लोर का एक पूरा ब्‍लॉक ही खरीद लिया था। अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की शादी भी इसी घर से हुई है। बाद में मुकेश अंबानी ने अपने लिए एक नया भव्य घर 'एंटीलिया' बनवा लिया। यहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं।

'एंटीलिया' लगभग 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इस घर में 27 मंजिल हैं, जिसके 6 माले पर केवल पार्किंग और गैराज बनाए गए हैं। 'एंटीलिया' की छत भी बेहद खास है, यहां 3 हेलीपेड हैं। इस घर में आइसक्रीम पार्लर, जिम, बालरूम और थिएटर भी है।

उम्मीद है कि आपको अंबानी परिवार के घर से जुड़ी यह कहानी रोचक लगी होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Images Credit: World Landscape Artist, Dhirubhai Ambani Memorial

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP