ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का जश्न एंटीलिया में होगा। नीता अंबानी की बेटी दुल्हन बनेंगी और आनंद के साथ सात फेरे लेकर आज बिदा हो जाएंगी। उससे पहले आपको दिखाते हैं मुकेश अंबानी के घर के अंदर का वीडियो जिसमें शादी के लिए एंटीलिया को लाल गुलाब के फूलों से खूबसूरत सजाया गया है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बच्चों की शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। आज नीता अंबानी के घर में उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी होने वाली है तो कुछ दिन बाद मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से उनके बेटे आकाश अंबानी की बारात निकलेगी जब वो श्लोका मेहता को बहू बनाकर अपने घर लेकर आएंगे। उससे पहले एंटीलिया को ईशा और आनंद की शादी के लिए कितना खूबसूरत सजाया गया है आइए आपको दिखाते हैं।
View this post on Instagram
दुनिया के सबसे खबूसरत घर की खासियत
ईशा अंबानी की बारात का स्वागत करने के लिए ना सिर्फ एंटीलिया ही नहीं बल्कि पूरा अंबानी परिवार भी तैयार है। ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि एंटीलिया में एक दो नहीं बल्कि तीन हेलीपेड हैं जिसमें एक साथ तीन हेकॉप्टर लैंड कर सकते हैं। मुकेश अंबानी का परिवार और अजय पीरामल की फैमिली देश की जानी मानी फैमिली हैं। ऐसे में शादी में सिक्योरिटी के भी खास इंतज़ाम किए गये हैं।
नीता अंबानी के 27 मंजिला घर एंटीलिया की देखरेख के लिए 600 लोग काम करते हैं। अब बारात की बात करें तो अजय पीरामल के घर से मुकेश अंबानी के घर तक बारात की सिक्योरिटी और वो भी मुम्बई की सड़कों पर शायद मुमकिन ना हो पाए इसलिए ये कहा जा रहा है कि आनंद अपने माता-पिता अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के साथ हेलीकॉपटर में बारात लेकर आएंगे।
एंटीलिया को सफेद लाइट्स थीम से डेकोरेट किया गया है। 27 मंजीला एंटीलिया हाउस पर ऊपर से नीचे तक लाइट लगी हैं। मेन गेट पर लाल फूलों का डेकोरेशन है तो दीवार पर लाइट और दीया जगमगा रहे हैं। पेड़ों पर और अंदर गेंदे के फूल और सफेद फूलों की सजावट है। ईशा अंबानी की शादी की सजावट में जो झूमर भी लगे हैं उन्हें भी फूलों से ही डेकोरेट किया गया है।
ऐसे होगी ईशा अंबानी की शादी के सात फेरोंंकी रस्म
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी एंटीलिया में भी आनंद अंबानी के साथ शादी के सात फेरे लेंगी। ईशा अंबानी जब दुल्हन के लिबास में सजी मंडप की तरफ आएंगी तो पल अंबानी परिवार और पीरामल परिवार के लिए बेहद खास होगा।
View this post on Instagram
ईशा अंबानी की शादी से पहले उनकी सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी जिसकी चर्चा ना सिर्फ इंडियन मीडिया ने की बल्कि विदेशी मीडिया में भी ये रॉयल वेडिंग हेडलाइन में रही। राजस्थान के सबसे खूबसूरत होटल इतना नहीं नहीं होटल द ओबोरॉय उदयविलास तो दुनिया के सबसे खूबसूरत होटल का खिताब भी जीत चुका है यहां पर ईशा अंबानी की शादी का संगीत हुआ था। जिसमें ना सिर्फ इंडिया से बल्कि फोरन कन्ट्री से भी स्पेशिली हिलेरी क्लिंटन आयी थी। ईशा अंबानी की शादी के संगीत में अंबानी फैमिली और पीरामल परिवार ने एक साथ स्टेज पर परफोर्म किया था। पहले बार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का रोमांटिक डांस भी ईशा की शादी के संगीत में परफोर्म हुआ। ईशा अंबानी ने भी आनंद पीरामल के साथ रोमांटिक डांस किया था। शादी के इतने सारे जश्न के बाद अब एंटीलिया के अंदर और क्या क्या होगा ये देखना भी दिलचस्प रहेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों