हर किसी का सपना होता है कि उसका ख़ुद का घर हो, जहां वह अपनी मर्जी से सब कुछ कर सके। लेकिन, आज के जमाने में घर खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है। वहीं, अगर आप नए घर में शिफ्ट हुए हों और वहां जाकर आपको पता चलता है कि यहां का बिजली का बिल अभी बकाया है, तो आपकी खुशी तुरंत परेशानी में बदल जाएगी।
ऐसे में कई बार मन में सवाल आता है कि क्या यह बकाया बिल आपको चुकाना होगा या इसकी जिम्मेदारी घर बेचने वाले की होगी? कई बार तो बकाया बिजली का बिल जब तक जमा नहीं किया जाता, तब तक बिजली कंपनी नया कनेक्शन भी नहीं देती। आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि पुराने बिजली बिल की जिम्मेदारी किसकी होती है, पुराने मालिक की या नए खरीददार की?
इसे भी पढ़ें- प्रॉपर्टी की मालकिन बनने के लिए क्या रजिस्ट्री ही काफी है? जानिए क्या कहता है कानून
साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में साफ किया था कि अगर किसी प्रॉपर्टी (जैसे घर या दुकान) की रजिस्ट्री या नीलामी नोटिस में यह लिखा है कि खरीददार संपत्ति को सभी बकायों के साथ स्वीकार करता है, तो बिजली का बकाया बिल भी उसे ही भरना होगा।
साथ ही, बिजली अधिनियम 2003 के तहत, बिजली कंपनी को यह अधिकार होता है कि जब तक बकाया रकम चुकाई नहीं जाती, तब तक नया कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। इसलिए जब आप कोई घर या दुकान खरीदते हैं, तो रजिस्ट्री के डीड में यह जरूर देख लें कि कहीं 'बकाया सहित' जैसी कोई लाइन तो नहीं लिखी है।
अगर घर खरीदते समय रजिस्ट्री के कागजात में कहीं नहीं लिखा है कि खरीददार सभी पुराने बकायों की जिम्मेदारी लेता है, तो सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, खरीददार की पुराने बकाया बिजली के बिल को भरने की कानूनी रूप से जिम्मेदारी नहीं होती है।
हालांकि, बिजली अधिनियम 2003 के सेक्शन 43 के तहत, बिजली कंपनियों को यह अधिकार है कि वे नए मालिक को नया बिजली कनेक्शन देने से मना कर सकती हैं, जब तक पुराने बकाया बिजली के बिल का भुगतान नहीं हो जाता।
इसे भी पढ़ें- जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, बच सकते हैं आपके पैसे
जब आप कोई दुकान या मकान खरीदने जा रहे हैं, तो खरीदने से पहले बेचने वाले से भुगतान किए गए बिजली के बिल की रसीद ले सकते हैं। हाउसिंग सोसाइटी से 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' ले सकते हैं, जिसका मतलब होता है कि प्रॉपर्टी पर किसी तरह का बकाया नहीं है। रजिस्ट्री के कागजात पर सिग्नेचर करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ लें कि कहीं यह तो नहीं लिखा है कि पुराने बकाये बिल की जिम्मेदारी खरीददार की होगी।
अगर आपने नई प्रॉपर्टी खरीद ली है, लेकिन पुराना बिजली का बिल नहीं भरा गया है, तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।