जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, बच सकते हैं आपके पैसे

जमीन रजिस्ट्री कराना एक कानूनी प्रक्रिया होती है, जिसमें किसी प्रॉपर्टी का खरीदार उसके मालिक से उस संपत्ति को अपने नाम कराता है। रजिस्ट्री के समय डॉक्यूमेंट चेक करना बहुत जरूरी होता है। 

documents required for land registration in India

घर या जमीन खरीदने से पहले बजट निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है। बजट का सबसे अधिक पैसा रजिस्ट्री में खर्च हो जाता है। आप भी अगर मकान या जमीन की रजिस्ट्री कराने की तैयारी में हैं, तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। मकान या जमीन की रजिस्ट्री कराते समय प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन चार्ज को आप कैसे कम कर सकती हैं चलिए आपको बताते हैं।

पॉवर ऑफ अटॉर्नी चेक करें

things to keep in mind before doing land registry

अक्सर जमीन या प्रॉपर्टी की बिक्री पॉवर ऑफ अटॉर्नी के जरिये की जाती है और इस कारण से धोखाधड़ी का सबसे ज्यादा चांस होता है। फाइनेंस एक्सपर्ट रिया उप्रेती के अनुसार, आपको यह जानकारी लेनी चाहिए कि आपको वही प्रॉपर्टी बेची जा रही जिसका उल्लेख पॉवर ऑफ अटॉर्नी में है। इसके अलावा, आपको जमीन से जुड़े हुए सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करने चाहिए।

मार्केट वैल्यू पर रजिस्ट्री चार्ज दीजिए

किसी प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू तब कम होती है, जब सर्किल रेट अधिक होता है। आप रजिस्ट्रार या सब रजिस्ट्रार से अपील करके स्टांप ड्यूटी पर खर्च बचा सकती हैं। स्टेट स्टांप एक्ट के तहत इसका प्रावधान किया गया है। इस बात का भी ध्यान रखें कि रजिस्ट्रार या सब रजिस्ट्रार आपके मामले को डीसी के पास भेजता है, जो मार्केट वैल्यू के हिसाब से स्टांप ड्यूटी का आकलन करता है और अगर आप खरीदार हैं, तो आपको स्टांप ड्यूटी में बचत का फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

महिला खरीदारों को रिबेट कितना देना होता है

किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी में जॉइंट या सिंगल परचेज में महिला अगर शामिल होती है, तो कई राज्य स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज में छूट देते हैं। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी इन राज्यों में शामिल हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार, कोई जमीन पुरुष के नाम सेरजिस्टर हो, तो उस पर 6 प्रतिशत और महिला के नाम से 4 प्रतिशत रजिस्ट्री चार्ज देना होता है। इसके साथ ही, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन पर होने वाले खर्च पर साल में अधिक से अधिक 1.5 लाख टैक्स बचा सकती हैं।इसे जरूर पढ़ें- Tips Before Buying House: घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना झेलना पड़ेगा घाटा

आपको ये सभी बातें जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले जानना जरूरी है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP