कई लोगों का सपना अपना एक नया घर खरीदने का होता है। घर खरीदने से पहले कई सारी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में नुकसान ना हो। अगर आप भी एक नया घर खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको वो सभी बातें बताएंगे जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
1)जानें घर के बारे में पूरी जानकारी
अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के घर को खरीद रहें है तो उससे पहले आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि उसकी प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन है और वह घर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। साथ ही आपको घर के बारे में पूरी जानकारी होगी तो आपको यह पता रहेगा कि उस प्रॉपर्टी से क्या कोई विवाद जुड़ा हुआ है या नहीं।
साथ ही आपके पास घर से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके अलावा आपको यह पता होना चाहिए कि वह घर कितना पुराना है ताकि आपको यह भी पता रहेगा कि उस घर को किस हिसाब से रिनोवेट करवाने की जरूरत है। आपको बता दें कि रिनोवेशन के लिए भी आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आखिरी बार उस घर का रिनोवेशन कब हुआ है ताकि आप अपना बजट भी उस हिसाब से तय करें।
इसे जरूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?
2)जानें आसपास के रास्ते और दूरी
अगर आप घर नयी जगह खरीद रहें हैं तो उस घर के आसपास कौन-कौन से मार्केट, स्कूल, अस्पताल हैं यह भी पता करना चाहिए क्योंकि कभी भी अगर कोई इमरजेंसी होगी तो आपको यह पता रहेगा कि किस जगह से आपका घर कितने किलोमीटर की दूरी पर है। इसके साथ-साथ आप अगर अपने परिवार के साथ रहते हैं तो बच्चों के लिए स्कूल आपके घर से कितनी दूर यह भी पता होना चाहिए।
इसे भी पढेंः होम लोन अप्लाई करना है या फिर भुगतान, फॉलो करें ये स्टेप्स
3) कितना महंगा ले रहें हैं घर?
अगर आप घर लेने के लिए किसी प्रोजेक्ट में पैसे लगाने जा रहें हैं तो वह आपको कम पैसों में पड़ता है लेकिन उसकी भी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आप अगर रेडी टू मूव घर ले रहे हैं तो वह आपको महंगा पड़ता है और अगर आप इसके लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने एक निश्चित ईएमआई सबमिट करनी होगी।
इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास कितनी सेविंग है और आप घर के लिए निश्चित ईएमआई सबमिट कर पाएंगे या नहीं क्योंकि आप अगर लोन लेते हैं और ईएमआई नहीं दे पाते हैं तो फिर आपको कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आपको अपना नया घर खरीदना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों