Sai Baba Ki Puja Vidhi Ke Bare Mein: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक ऐसी ही जहां एक ओर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है तो वहीं साईं बाबा की आरधना की भी परंपरा है।
घर-घर में शिर्डी के साईं बाबा की पूजा की जाती है। मान्यता है कि साईं बाबा की पूजा से दुख दूर हो जाते हैं, उनका व्रत रखने से व्यक्ति को सफलता मिलती है और व्यक्ति को व्यापारिक, व्यवहारिक और सांसारिक जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको साईं बाबा की पूजा की संपूर्ण विधि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं साईं बाबा की पूजा की विधि और उससे जुड़े कुछ जरूरी नियम।
- गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें। फिर नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि करें।
- स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर साईं बाबा का ध्यान करें।

- साईं बाबा की प्रतिमा पर जल का छिड़काव करना और उन्हें भबूती लगाएं।
- इसके बाद साईं बाबा के आसपास की जगह को साफ करें और फूलों से सजाएं।
- साईं बाबा को सफेद या पीले रंग का कपड़ा अर्पित करें।
- साईं बाबा पर पुष्प, रोली और अक्षत (अक्षत चढ़ाने के नियम और मंत्र) अर्पित करें।
- साईं बाबा को खिचड़ी का भोग लगाएं।
- साईं बाबा को पीली मिठाई जैसे लड्डू का भोग भी लगाएं।

- धूप और घी का दीपक जलाकर साईं बाबा की आरती उतारें।
- फिर भोग को प्रसाद के रूप में वितरित करें।
- अब व्रत का संकल्प लें और साईं बाबा की कथा सुनें।
- साईं बाबा के मंत्रों का जाप करें और या उनके नाम का अनुसरण करें।
- साईं बाबा का स्मरण करते हुए क्षमता अनुसार दान करें।
- सुबह के बाद शाम (शाम के समय न करें ये कम) को व्रत पारण करने से पहले साईं बाबा को पालकी में बैठाएं।
- साईं बाबा को पूरे घर में घुमाएं और फिर उन्हें उनके स्थान पर पुनः बैठा दें।
- इसके बाद साईं बाबा का नाम लेते हुए व्रत का पारण करें।
तो ये घर में साईं बाबा की पूजा करने की सही विधि। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों