हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसी बातें लिखी हैं जिसका सीधा संबंध हमारे जीवन में होने वाली गतिविधियों से होता है। दरअसल हमारे शास्त्र कई ऐसी बातें बताते हैं जिनका असर हमारे स्वास्थ्य और मन में होता है। शास्त्रों में लिखी ऐसी ही बातों में से एक है कि हमें कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें संध्या के समय नहीं करना चाहिए जिनसे आपको किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। कई बार हम अपनी दिनचर्या में कोई ऐसी चीज शामिल कर लेते हैं जिनसे हमें नुकसान पहुंच सकता है।
अक्सर लोग किसी भी समय खाना खाने लगते हैं, किसी भी समय सोने लगते हैं या फिर किसी भी समय घर की साफ़ सफाई करने लगते हैं जो शास्त्रों के अनुसार उनके लिए बुरे प्रभाव लेकर आती है। यही नहीं शास्त्रों में लिखी हुई बातों की मानें तो आपको कभी भी 3 काम संध्या काल में नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति सूरज ढलते समय ये 3 काम करता है तो माता लक्ष्मी उससे रूठ जाती है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें कि कौन से काम आपको भूलकर भी संध्या के समय नहीं करने चाहिए।
कई बार लोग सूरज ढलने के समय यानी कि संध्या के समय सोने लगते हैं जो कि धर्म शास्त्रों के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल यदि शास्त्रों की मानें तो सुबह और शाम का समय माता लक्ष्मी के आगमन के लिए बेहद शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि संध्या का समय घर में लक्ष्मी के आगमन का समय होता है और यदि व्यक्ति इस समय सोता है तो लक्ष्मी और सौभाग्य आपके दरवाजे पर दस्तक देकर भी लौट जाते हैं। जिस प्रकार सूर्योदय के समय पूजा पाठ करके दिन की शुरुआत की जाती है उसी प्रकार सूर्यास्त के समय भी ईश्वर से प्रार्थना की जाती है और यदि कोई इस समय सोता है तो घर में दरिद्रता आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: शाम के समय लेटने या सोने से रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी, जानें क्या कहता है शास्त्र
कई बार लोग घर की साफ़ सफाई के लिए संध्या के समय झाड़ू लगाने लगते हैं और कूड़ा घर के बाहर निकाल देते हैं। जबकि शास्त्रों में लिखी बातों के अनुसार शाम को माता लक्ष्मी घर में मुख्य द्वार से भीतर आती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस समय झाड़ू लगाने का मतलब लक्ष्मी जी को घर से बाहर निकालने जैसा है। शास्त्रों के अनुसार रात के चार पहरों को झाडू या घर की सफाई के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यदि हम सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाकर कूड़ा घर से बाहर करते हैं तो उसके साथ माता लक्ष्मी भी घर से बाहर चली जाती हैं। इसलिए कभी भी सूर्यास्त के समय झाड़ू न लगाएं। शास्त्रों में ऐसा करने की इसलिए मनाही होती है क्योंकि पूरे दिन काम करने के बाद घर में सकारात्मकता का वास होता है और इस समय झाड़ू लगाने से घर में नकारात्मकता आने लगती है।
यदि आप किसी को पैसा देते हैं तो भूलकर भी संध्या के समय पैसों का दान न करें। ऐसी मान्यता है कि संध्या का समय लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है और यदि कोई इस समय किसी दूसरे को पैसे दान में देता है तो इससे माता लक्ष्मी (इन वस्तुओं में होता है माता लक्ष्मी का वास) रूठ जाती हैं और घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। यदि आप किसी को भी पैसे दान में देते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सूर्योदय और सूर्यास्त के समय किसी को भी धन का आदान प्रदान न करें। यह समय माता लक्ष्मी के पूजन का माना जाता है न कि लक्ष्मी को घर से दूर करने का।
इसे जरूर पढ़ें: घर की खुशहाली के लिए सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें इन 6 चीजों का दान
वास्तव में शास्त्रों में बताई गई इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जिससे आपको किसी भी प्रकार की धन हानि न हो और घर में समृद्धि बनी रहे। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।