भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो किसी न किसी दोष या संकट की पूजा के लिए बहुत लाभकारी और प्रसिद्ध माने जाते हैं। इन्हीं में से एक मंदिर श्री कृष्ण की लीला स्थली वृन्दावन में मौजूद है जिसे लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां जाकर पूजा कराने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। कितना भी भयंकर काल सर्प दोष लगा हो या उसका प्रभाव कैसा भी तीव्र क्यों न हो, इस मंदिर में जाकर पूजा कराने से न सिर्फ दोष दूर होता है बल्कि शीघ्रता के साथ ही, उसका प्रभाव घटने लगता है और शुभ परिणाम मिलने लग जाते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।
किस मंदिर में पूजा से दूर हो जाता है काल सर्प दोष?
वृंदावन में श्री कृष्ण के परम भक्त गरुड़ जी का एक मंदिर स्थापित है जिसे गरुड़ गोविन्द के नाम से जाना जाता है। गरुड़ गोविन्द मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। यह मंदिर विशेष रूप से भगवान कृष्ण और उनके वाहन गरुड़ जी के प्रति श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करने के लिए समर्पित है। मंदिर में गरुड़ जी की एक बड़ी मूर्ति प्रतिष्ठित है।
गरुड़ गोविन्द मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भी स्थापित की गई है, जिनकी पूजा अर्चना की जाती है। भगवान कृष्ण की पूजा का यह स्थल भी भक्तों के बीच प्रचलित है। हालांकि इस मंदिर के बारे में ज्यादातर ब्रज के लोगों को ही पता है। बाहरी लोगों को इस मंदिर की जानकारी कम ही है। इस मंदिर को काल सर्प दोष के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।
मान्यता है कि जब कालिया नाग ने यमुना में अपना स्थान बनाया था तब श्री कृष्ण ने उसे पराजित कर यमुना से भगा दिया था। इसके बाद उन्होंने गरुड़ जी को उसी स्थान पर विराजमान रहने के लिए कहा था जहाना आज उनका मंदिर ताकि कोई भी नाग कभी भी ब्रज भूमि में प्रवेश न कर पाए। तभी से इस मंदिर में काल सर्प दोष की पूजा का महत्व है।
यह भी पढ़ें:Teeth Temple: इस अनोखे 'दांत के मंदिर' में पूजे जाते हैं ये भगवान
इस मंदिर में आकर काल सर्प दोष की पूजा करने से निश्चित ही फल मिलता है। दोष दूर हो जाता है और नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा मिलता है। गरुड़ गोविंद मंदिर में श्री कृष्ण और गरुड़ जी की एक साथ पूजा करने से हर संकट का नाश हो जाता है और जिस प्रकार गरुड़ हर कार्य में कान्हा के सहायक बनते हैं ठीक वैसे ही वह आपके साथ रहते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों