भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो अनेकों रहस्यों से घिरे हुए हैं। वहीं, कई ऐसे भी मंदिर है जो अनूठी मान्यताओं के कारण बहुत प्रसिद्ध हैं। इन्हीं में से कुछ मंदिर हैं जिन्हें कपल्स के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इन मंदिरों को लेकर यह आस्था है कि इनके दर्शन करने मात्र से कपल्स की शादी हो जाती है। अगर कोई जोड़ा रिलेशनशिप में है और अपने उस रिश्ते को विवाह के बंधन में बदलना चाहता है उस जोड़े को इन मंदिरों के दर्शन अवश्य करने चाहिए। इससे जल्दी ही उनके जीवन में विवाह योग बनेंगे और प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएंगी। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन मंदिरों के बारे में।
ग्वेल देवता मंदिर, उत्तराखंड
उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच मौजूद है ग्वेल देवता का मंदिर। इस अम्न्दिर को लेकर ऐसा माना जाता है कि जहां एक ओर नव विवाहित जोड़े द्वारा इस मंदिर के दर्शन करने से उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है तो वहीं, कपल के लिए भी ये मंदिर किसी वरदान से कम नहीं है।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर, राजस्थान
राजस्थान के रणथंभौर में गणेश जी का एक ऐसा मंदिर है जहां गणपति की अनोखी प्रतिमा मौजूद है। यहां स्थापित गणेश जी त्रिनेत्र धारी हैं। इस मंदिर में जो भी कोई कपल या फिर विवाहित जोड़ा दर्शन के लिए आता है उसके प्रेम संबंध एवं दांपत्य जीवन का दुख दूर होता है और सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें:Teeth Temple: इस अनोखे 'दांत के मंदिर' में पूजे जाते हैं ये भगवान
त्रियुगी नारायण मंदिर, उत्तराखंड
उत्तराखंड में ही मौजूद है वो स्थल जहां भगवान शिव और माता पार्वती ने विवाह किया था। इस स्थान को त्रियुगी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है। शिव-पार्वती विवाह को पृथ्वी की फर्स्ट लव मैरिज मानते हैं। ऐसे में मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से प्रेम विवाह में शीघ्र सफलता मिलती है।
प्रेम मंदिर, वृन्दावन
वृन्दावन में स्थित प्रेम मंदिर में श्री राधा कृष्ण की पूजा होती है। जैसा कि इस मंदिर का नाम है उसी के अनुसार, यह मंदिर प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस मंदिर के दर्शन करने से रिलेशनशिप में मौजूद जोड़े को न सिर्फ जल्दी विवाह का आशीर्वाद मिलता है बल्कि वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है।
यह भी पढ़ें:Unique Temples: ऐसे मंदिर जहां पुरुषों का जाना है सख्त मना
सिद्धिविनायक मंदिर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है। गणेश जी विघ्नहरता माने जाते हैं। ऐसे में जिन कपल्स की शादी में बाधा आ रही है वह इस मंदिर के दर्शन अवश्य करें। निश्चित तौर पर आपके विवाह में आ रही कठिनाइयां दूर होंगी और आपके विवाह के योग बनने लगेंगे।
तिरुपति मंदिर, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर जहां एक ओर आस्था का केंद्र माना जाता है तो वहीं, यह मंदिर कपल्स के लिए किसी दिव्य आशीर्वाद से कम नहीं है क्योंकि इस मंदिर को लेकर यह माना जाता है कि इसके दर्शन मात्र से वैवाहिक जीवन के दुख दूर हो जाते हैं और प्रेम विवाह सफल होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों