आपकी जिंदगी में वो लम्हा सबसे खास होता है जब आप ताउम्र अपने हमसफर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला कर लेती हैं। शादी आपके प्यार का सबसे खूबसूरत पड़ाव होता है। आप इन मोमेंट्स को यादगार बनाने में कोई कोर-कसर भी नहीं छोड़ना चाहतीं। शादी की छोटी से छोटी तैयारी भी आपकी ढेर सारी खुशियां देती है। और बात अगर प्री वेडिंग शूट की हो तो कहने ही क्या। इस दौरान आप अपने हमसफर के साथ जिए हसीन लम्हों को हमेशा के लिए तस्वीरों में कैद कर लेती हैं। रूमानियत के मामले में बॉलीवुड का कोई जवाब नहीं है। आपने जब से होश संभाला तभी से आप बॉलीवुड के सेलेब्रिटी कपल्स की तरह अपनी जोड़ी बनने के अरमान देखती थीं और अब जब आपके सपने सच होने जा रहे हैं तो आप इन्हीं सेलेब्रिटी कपल्स के स्टाइल में अपना प्री-ब्राइडल शूट करा सकती हैं। अगर बॉलीवुड में आपके ढेर सारे आइडल्स हैं और आप उलझन में फंस गई हैं कि किसे अपनी इंस्पिरेशन बनाएं तो हम सुलझा देते हैं आपकी यह उलझन-
किस के साथ जाहिर करें अपने जज्बात
रुपहले पर्दे पर आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी सुपरहिट दिखती है और इनके चुंबन के स्टाइल में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें खिंचाएं तो आपको ये पल हमेशा के लिए याद रहेंगे। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की तरह आपको भी अपने पार्टनर का यह प्यार भरा तोहफा हमेशा याद रहेगा। इस किस के साथ आप अपनी लव स्टोरी को और भी यादगार बना लेंगी।
रामलीला स्टाइल में भी दिखेंगे कमाल
बॉलीवुड की हॉट फेवरेट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के लव एक्सप्रेशन्स ने आपको भी रिलेशनशिप गोल्स दिए होंगे। इस ड्रीम कपल के हॉट-हॉट अंदाज में आप भी अपने पार्टनर के साथ फुल एटीट्यूड में प्री ब्राइडल शूट करा सकती हैं। मुमकिन है कि रणबीर सिंह और दीपिका की तरह आप भी अपने लव एक्सप्रेशन्स दें और बाद में जब भी इन्हें देखें तो आपको अपने रिलेशनशिप की खूबसूरत यादें ताजा हो जाएं।
काजोल-शाहरुख खान का डीडीएलजे वाला अंदाज
काजोल और शाहरुख खान की लव कैमिस्ट्री आप बचपन से ही देखती आ रही हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के रोमांटिक सीन आपके जेहन में शायद आज भी उतने ही ताजा हों, जिनमें शाहरुख और काजोल के बीच पहले बात-बात पर तकरार होती है और फिर इनकार करते-करते दोनों एक दूसरे से अपनी मुहब्बत का इजहार कर बैठते हैं। डीडीएल जे के बाद आई कुछ-कुछ होता है भी आपको खूब पसंद आई थी और इसमें काजोल को पाने के लिए शाहरुख का डेडिकेशन देखकर आप भी अपने साथी में कुछ इसी तरह की खूबियां तलाशी होंगी। अब जब आप फाइनली अपने हमसफर के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं तो शाहरुख-काजोल के ही अंदाज में अपनी तस्वीरें खिंचाकर अपने प्यार को एक खूबसूरत नाम दे सकते हैं और इस सेलेब्रिटी जोड़ी को इसी बहाने ट्रिब्यूट भी दे सकते हैं।
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर का शानदार लुक
शानदार में आपको आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की लव कैमिस्ट्री काफी कूल लगी होगी। इस फिल्म में देखने को मिला कि किस तरह दो कूल-कूल पर्सनेलिटी एक दूसरे से टकराती हैं और फिर उन्हें एक दूसरे का साथ पसंद आने लगता है। अगर अपनी रियल लाइफ में आप भी अपने पार्टनर के साथ इसी तरह के एक्सपीरियंस से गुजरी हैं तो आलिया और शाहिद के इस सुपरकूल मूंछों वाले लुक में तस्वीर खिंचाने में आपको भी खूब मजा आएगा।
दीपिका-रणबीर कपूर का एवरग्रीन स्टाइल
रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की खूबसूरत रिलेशनशिप लंबे वक्त तक चली। रियल लाइफ में इनकी जोड़ी भले ही टूट गई लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर इनकी जो कैमिस्ट्री देखने को मिली, वह हर प्यार करने वाले के दिल में उतर जाती है। यही वजह है कि आपको यह कपल इतना पसंद है। ये जवानी है दीवानी फिल्म में दीपिका और रणवीर जिस तरह से धीरे-धीरे एक दूसरे के लिए अंडरस्टैंडिंग विकसित करते हैं, वह रियल लाइफ सिचुएशन्स से काफी मेल खाता है। मुमकिन है कि आप भी अपने साथी के साथ कुछ इसी तरह की अंडरस्टैंडिंग रखती हों। तो क्यों ना इस जोड़ी के इस कभी ना भुला सकने वाले लुक में आप अपनी प्री वेडिंग की तस्वीरें खिंचाकर उन्हें हमेशा के लिए यादगार बना लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों