प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी फिल्म आदिपुरूष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें आपको फिल्म की कुछ झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म में प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान को रावण के रोल में दिखाई दे रहे हैं। हैदराबाद में इस ट्रेलर लॉन्च का ग्रैंड इवेंट हुआ। जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। अब इसे ऑफिशियल तरीके से यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
प्रभास और कृति सेनन आएंगे साथ नजर
इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन एक साथ नजर आएंगे। प्रभास भगवान राम और कृति सेनन सीता के रोल में नजर आएगी। आदिपुरूष अगले महीने 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में यूज किए गए वीएफएक्स को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
वीएफएक्स इफेक्ट्स दर्शको को आ रहा है पसंद
वीएफएक्स का इस्तेमाल करके तैयार की गई आदिपुरूष फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इसमें कई सारे सीन्स ऐसे हैं जिस देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कुछ और भी चेंजेस इसमें किए गए हैं। जैसे सीता की मांग में सिंदूर और कपड़े। इन सभी में बदलाव इसी वीएफक्स से किया गया है। इस वीडियो को आप टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मई में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में, देखें लिस्ट
The trailer of the much awaited movie Adipurush, the trailer looks fantastic.
"Looks like makers have worked upon the suggestions."#AdipurushTrailer#JaiShreeRam#Prabhas𓃵#KritiSanon#OmRaut#AdipurushTrailerReviewpic.twitter.com/re6YpYbVty
— India Insight (@SwapnilDm2) May 9, 2023
रावण का रोल है खास
इस मूवी में रावण का रोल बेहद खास तरीके से दर्शाया गया है। जिसकी झलक आप टीजर के समय देख चुके होगे। सैफ अली खान की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन ट्रेलर में सैफ अली खान को मेकर्स ने छुपा दिया है। ट्रेलर के दौरान सैफ का विकराल रूप आपको कहीं भी दिखाई नहीं देगा। जिसे लेकर इतना बवाल हुआ था। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म में सैफ अली खान की अपीयरेंस कैसे दिखाई जाएगी।
बैकग्राउंड म्यूजिक है दमदार
मूवी के ग्राफिक्स और इफेक्ट्स जितने मजेदार हैं उतना ही बेहतरीन है बैकग्राउंड म्यूजिक। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि, कुछ कमियों के बाद भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए अपनी सीट से बंधे रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: कृति सेनन ने इन फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट
दर्शकों ने की ट्रेलर की तारीफ
ओम राउत के निर्देशन में तैयार हुआ फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ ट्विटर पर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू होग। हर किसी ने फिल्म की तारीफ। खासकर ग्राफिक्स, इफेक्ट्स और म्यूजिक की। प्रभास की एक्टिंग को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इंतजार कर रहे हैं मूवी के रिलीज होने का।
#KritiSanon bahut pyari lg rhi hai 👌😍#SharadKelkar's voice perfectly suits #Prabhas.#SaifAliKhan steals the show in the Ravan Role. #Prabhas look a bit like Baahubali movie look, that's Amazing.#BGM Exceptional 🔥😍🔥#AdipurushTrailer#Adipurush#AdipurushOnJune16thpic.twitter.com/FlVHoEUYoB
— . (@AamirsABD) May 9, 2023
No caption needed! 🚩
Watching 3 minutes trailer on my mobile got me goosebumps & tears in my eyes.
Can't wait 16th June 🌸🌸
JAI SHREE RAM 🚩❤#AdipurushOnJune16th#AdipurushTrailer#Prabhas#OmRautpic.twitter.com/FfzcbxoiFA
— Sahil Patil 💙 (@sahilpatil_17) May 9, 2023
अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Credit- Intagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों