छोटी स्क्रीन के ये स्टार्स बिग स्क्रीन पर हुए फेल

ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने छोटे परदे पर तो धमाल मचाया, लेकिन बिग स्क्रीन पर उनका जादू नहीं चल पाया।

popular tv celebs failed on big screen

लोगों के बीच में अपनी एक खास जगह बनाने के लिए हर एक्टर बिग स्क्रीन पर काम करना चाहता है। भले ही एक्टिंग की शुरूआत छोटे परदे से हो, लेकिन एक वक्त के बाद एक्टर बिग स्क्रीन पर एक्टिंग करने का सपना देखते हैं। ऐसे कई टीवी सेलेब्स हैं, जिन्होंने छोटे परदे पर काम करने के बाद बड़े परदे का रूख किया। इन सेलेब्स ने छोटे परदे पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद बिग स्क्रीन पर काम किया।

हालांकि, जहां कुछ सेलेब्स छोटे परदे की तरह ही बिग स्क्रीन पर भी अपना जादू चलाया। वहीं, दूसरी ओर, ऐसे कई टीवी सेलेब्स भी रहे, जिन्होंने अपने सफल टीवी करियर को छोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन वह बड़े परदे पर उतने सफल नहीं रहे। बिग स्क्रीन पर दर्शकों ने उन्हें नकार दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने छोटे परदे पर तो बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन बिग स्क्रीन पर वह फेल हो गए-

आमना शरीफ

TV Celebs

आमना शरीफ ने सीरियल कहीं तो होगा से बहुत प्रसिद्धि हासिल की थी। कशिश के रूप में उनके किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और इस शो के जरिए आमना की गिनती सफल एक्ट्रेस में होने लगी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय करने के लिए टीवी छोड़ दिया और भले ही उन्होंने एक साल में 2 फिल्में ‘आलू चाट‘ और ‘आओ विश करें‘ कीं, लेकिन उनमें से किसी भी फिल्म ने काम नहीं किया। इसके अलावा, आमना ने साल 2011 में शक्ल पे मत जा फिल्म की और यह भी नहीं चल पाई। आमना के बॉलीवुड करियर ने कभी उड़ान नहीं भरी।

हंसिका मोटवानी

popular TV Celebs

हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस छोटे परदे पर काम किया। खासतौर से, शाका लाका बूम बूम में उन्हें हर किसी ने पसंद किया। इसके अलावा, फिल्म कोई मिल गया में उन्होंने ऋतिक के एक दोस्त की भूमिका भी निभाई। लेकिन फिर, 16 साल की उम्र में, उन्होंने तेरा सुरूर में हिमेश रेशमिया के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस बिग स्क्रीन पर अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद, उन्होंने ‘मनी है तो हनी है‘ फिल्म में काम किया। हालांकि, बॉलीवुड में उनका जादू नहीं चल पाया। आजकल, वह दक्षिण में काम कर रही है और उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर स्थापित किया है।

इसे जरूर पढ़ें:इन टीवी सीरियल्‍स के आए हैं सीक्‍वेल्‍स और प्रीक्‍वेल्‍स

प्राची देसाई

popular TV Celebs failed

एक्ट्रेस प्राची देसाई का टेलीविजन करियर बेहद ही शानदार रहा। साल 2006 में सीरियल ‘कसम से‘ में वह बानी के किरदार में नजर आई। तीन बहनों के सीरियल की इस कहानी में प्राची ने सबसे बड़ी बहन का किरदार निभाया था। लेकिन उन्होंने जल्द ही इसे फिल्मों के लिए छोड़ दिया। प्राची देसाई ने बॉलीवुड में रॉक ऑन से अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन इसके बाद, प्राची ने लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन, पुलिसगिरी जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी वह इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना सकीं।

इसे जरूर पढ़ें:कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ का टीवी की दुनिया में कैसा रहा सफर, जानिए

राजीव खंडेलवाल

TV stars failed on big screen

राजीव खंडेलवाल सीरियल ‘कहीं तो होगा‘ में नजर आए थे। इस सीरियल ने राजीव को बहुत प्रसिद्धि दिलाई। इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य शो भी किए। वह सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में भी मुख्य लीड थे। लेकिन उन्होंने वह सीरियल छोड़ दिया और उनकी जगह गौरव चोपड़ाने ले ली क्योंकि वह बॉलीवुड में कदम रखना चाहते थे। उनकी पहली फिल्म, आमिर 2008 में आई थी। फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन कोई भी सफल नहीं हुई।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मिताली जैन

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP