Online Dating Terms: प्यार और मोहब्बत के मायने भी वक्त के साथ तेजी से बदल रहे हैं। हम 90 के दशक के लोगों के लिए प्यार आज भी थोड़ा फिल्मी, थोड़ा इमोशन्स से भरा और बहुत ज्यादा खास है। हमारे लिए शायद आज भी अपने क्रश को देखकर मुस्कुरा देना, जिससे प्यार करते हैं उसे देखकर ब्लश करना और उसका मैसेज आने पर चेहरे पर साफ नजर आना, जैसी चीजें बहुत कॉमन हैं। हमें प्यार, डेटिंग और रिलेशनशिप जैसे शब्द समझ आते हैं। लेकिन, GEN Z की डिक्शनरी में रिलेशनशिप से आगे न जाने कितने शब्द आ गए हैं, जिन्हें समझने तो अभी हमें थोड़ा वक्त लगेगा। चलिए, आपको बताते हैं साल 2024 में किन डेटिंग टर्म्स ने ऑनलाइन सुर्खियां बटोरी। यकीन मानिए इनके मायने आपको भी थोड़ा हैरत में डाल देंगे।
बेंचिंग (Benching)
बेचिंग आज के समय का एक ऐसा डेटिंग टर्म है, जिसमें एक व्यक्ति किसी के साथ रोमाटिंक रिलेशनशिप में होते हुए भी दूसरे को एक बैकअप ऑप्शन के तौर पर रखकता है। वह व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सिर्फ इतनी ही वैल्यू या अटेंशन देता है, जिससे वह उसके साथ बना रहे। इसमें भी रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का कोई विचार नहीं होता है। डेटिंग की नई दुनिया में आजकल यह भी काफी आम हो गया है।
ब्रेडक्रम्बिंग (Breadcrumbing)
ब्रेडक्रम्बिंग आज के समय का एक पॉपुलर डेटिंग ट्रेंड है। जब आपको कोई बीच-बीच में फ्लर्ट भरे मैसेजेस भेजता है। लेकिन, आपसे कोई भी रियल रिलेशनशिप रखने का उनका कोई इरादा न हो, तो इसे ब्रेडक्रम्बिंग कहा जाता है। इन मैसेजेस को ही असल में ब्रेडक्रम्ब के तौर पर रेफर किया जाता है। इसमें सामने वाला व्यक्ति आपका इंट्रेस्ट बनाए रखना चाहता है या दूसरे शब्दों में कहें, तो आपको उलझाकर रखना चाहता है लेकिन किसी भी तरह के कमिटमेंट या रियल रिलेशनशिप का उनका कोई इरादा नहीं होता है।
लव बॉम्बिंग (Love Bombing)
आज के समय में डेटिंग के मायने भी बदलते जा रहे हैं। लव बॉम्बिंग एक ऐसा डेटिंग ट्रेंड है, जिसमें कोई व्यक्ति अपने पार्टनर पर शुरुआत में तो प्यार, गिफ्ट, अटेंशन और कॉम्पलिमेंट की बरसात कर देता है। लेकिन, धीरे-धीरे वह इन सब चीजों से पीछे हटता जाता है। इस तरह से प्यार दिखाकर पहले वह दूसरे इंसान को अपने लिए कंवेंस करता है। लेकिन, बाद में यह चीजें बदलने लगती हैं। यह किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत कंफ्यूजिंग हो सकता है।
यह भी पढ़ें-Dating Tips For couples: 18 या 25, जानें किस उम्र में डेटिंग करना ज्यादा सही?
जॉम्बिंग (Zombieing)
जॉम्बिंग यानी कोई व्यक्ति जो पहले आपकी लाइफ का हिस्सा रहा हो, वो अचानक से गायब हो जाए और फिर एक दिन आपकी लाइफ में दोबारा एंट्री करे और रिश्ते को दोबारा सही करने की कोशिश करें। लेकिन, पिछले बार गायब होने से जुड़ी किसी भी चीज को एक्सेप्ट करने से बचे, न ही पिछली बातों के लिए माफी मांगे। यह काफी इरिटेटिंग और डिसपॉइटिंग हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े हुए अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों