महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों काफी विवादों में हैं। उन पर फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र देने का आरोप लगा है। उन्होंने UPSC की परीक्षा में PwBD (पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी) कैंडिडेट के तौर पर हिस्सा लिया था। इसके लिए खेडकर ने दो मेडिकल सर्टिफिकेट लगाए थे। एक मानसिक विकलांगता की और दूसरा देखने में होने वाली दिक्कत से जुड़ा सर्टिफिकेट था। इसी के साथ आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यूपीएससी में किसे, कब और कैसे दिव्यांग कोटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यह भी जानेंगे की इसके लिए क्या नियम बनाए गए हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनल एंड ट्रेनिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए व्यक्ति की विकलांगता कम से कम 40 प्रतिशत होना अनिवार्य है। वहीं, इस आरक्षण के लिए व्यक्ति को सक्षम अधिकारी से जांच कराने के बाद विकलांगता का सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होता है। ये व्यवस्था कैंडिडेट को RPwD ACT के तहत की गई है।
इसे भी पढ़ें- पार्ट टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी? एक्सपर्ट से जानें टिप्स
अभ्यर्थियों के आरक्षण के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र लगाने के बाद शुरूआत में यह मान्य होता है, लेकिन यूपीएससी एग्जाम में सेलेक्शन होने के बाद इसकी एक बार फिर से जांच कराई जाती है। इसके लिए UPSC से मान्यता प्राप्त मेडिकल बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उस कैंडिडेट की विकलांगता का दावा सही है या फर्जी। किसी भी तरह का कंफ्यूजन होने के बाद कैंडिडेट को उसे सुधारने और सही तरीके से दोबारा भेजने के लिए तारीख और समय देता है।
इसे भी पढ़ें- UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें
विकलांग कोटे को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। हालांकि, उन सब पर यकीन करना सही नहीं है। आईपीएस और पुलिस की सर्विस में कोई भी PwD कैंडिडेट को एंट्री नहीं मिलती है। ऐसे में, अगर फर्जी सर्टिफिकेट की बात करें तो हर कैंडिडेट दो साल तक प्रोबेशन पीरियड में होता है और इन दो सालों में यदि उसका मेडिकल वेरिफाई नहीं होता है तो उसे निकाल दिया जाता है। नियम बहुत ही स्पष्ट है, जब तक कोटा अप्रूव नहीं होता है तब तक पोस्टिंग कंफर्म नहीं की जाती है।
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद कैसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।