Pongal 2023 Wishes In Hindi: पोंगल दक्षिण-भारत का एक बेहद ही खास और पवित्र त्यौहार है। फसलों से जुड़ा यह पर्व केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस पावन दिन को सूर्य भगवान से भी जोड़कर देखा जाता है।
इस ख़ुशी के मौके पर लगभग सप्ताह भर पहले से ही लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी पोंगल के मौके पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन चुनिंदा संदेशों को भेज सकते हैं।
1. तिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद!
पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. पोंगल के मटके में चावल के जैसे
भगवान आपके दिल में भर दें प्यार,
मुबारक हो आपको पोंगल का त्यौहार!
हैप्पी पोंगल 2023!
3. इस मीठे पोंगल की ही तरह
आपका सारा जीवन अच्छा रहे
आपका भाग्य आपके साथ रहे
हैप्पी पोंगल!
इसे भी पढ़ें:नए साल पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश
4. आज से सूर्य हुए हैं उत्तरायण,
शुभ तिथियों का हुआ है आगमन,
आपके जीवन में शुभ घड़ी आए,
फैमली के संग पोंगल मनाएं।
हैप्पी पोंगल 2023!
5. मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां,
और सजने लगी हैं आरती की थाली,
सूर्य की रोशनी किरणों के साथ,
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली,
हैप्पी पोंगल।
6. सौभाग्य आपके घर में प्रवेश करें,
और सफलता आपके चरण स्पर्श करें,
पोंगल के शुभ अवसर पर खुशियां बरसे,
पोंगल की हार्दिक बधाई आपको।
7. पोंगल सफलता, समृद्धि और प्रेम का उत्सव है।
ये सभी विशेषताएं आपके जीवन में सदैव बनी रहें,
और आप हमेशा उनकी उपस्थिति को संजोते रहें।
पोंगल की हार्दिक बधाई आपको।
8. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
हैप्पी पोंगल।
इसे भी पढ़ें:अपने प्रिय मित्र की शादी पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश
9. सर्वशक्तिमान आप पर धन और समृद्धि की वर्षा करें,
मैं तहे दिल से आपको और आपके प्रियजनों को,
पोंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
हैप्पी पोंगल।
10. सबके चेहरे खिले हुए हैं मस्त
पोंगल के पावन पर्व पर
दुख हुआ है पस्त!
पोंगल की हार्दिक बधाई आपको।
11. आज खुशियां से भरा है सबका तन मन
आज सबसे प्रसन्न रहते हैं मुरगन
हैप्पी पोंगल से गूंज रहा है पूरा चमन!
12.सबके चेहरे पर आज मुस्कान छाई है
पोंगल अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाई है!
पोंगल की हार्दिक बधाई आपको।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।(इस तरह वेन पोंगल बनाकर भगवान सूर्य को लगाएं भोग)
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों