PM Awas Yojana New Conditions: हर इंसान का सपना होता है अपना खुद का घर लेने का। एक घर बनाने के लिए लोग जीवनभर कड़ी मेहनत करते हैं। खूब पैसे जोड़ने के बाद कोई अपना खुद का घर बना पाता है। हर कोई अपना खुद का घर बनाने का सपना पूरा नहीं कर पाता। सरकार इस तरह के लोगों का सपना पूरा करने में उनकी मदद करती है। भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जो शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों को अपना खुद का घर बनाने में मदद करती है।
सरकार लोगों के घर के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाती है। हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं और शर्तें हैं, जो लोग इन्हें पूरा करते हैं, केवल वही उस योजना का लाभ ले सकते हैं। सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीन शर्तों में बदलाव किया है। आइए जानें, प्रधानमंत्री आवास योजना की नई शर्तें क्या हैं? प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में क्या बदलाव आया है?
यह भी देखें- PM Awas Yojana के बदल गए नियम.. अब इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ, जानिए किसे होगा फायदा?
इसके अलावा, अब तक जिन लोगों के पास टू व्हीलर या मछली पकड़ने वाली नाव होती थी, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता था। हालांकि, नए बदलावों के तहत अगर आपके पास योजना स्कूटर या फिर बाइक है, तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
View this post on Instagram
सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना 2011 के मापदंडों के आधार पर ही आवास योजना के लिए पात्रता तय की गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 थी। केंद्र सरकार ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इसकी आखिरी तारीख 15 मई 2025 कर दी गई है। जिन लोगों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, वो अब 15 मई 2025 तक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
यह भी देखें- PM Awas Gramin List 2025 में कैसे करें अपना नाम चेक, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।