हर जगह तस्वीरें खींचने की ना करें भूल, जानें कहां क्लिक नहीं करनी चाहिए फोटोज

हर जगह पर फोटो खींचना आपके लिए मुश्किलें बड़ा सकता है। चलिए जानते हैं हमें कब फोटोज नहीं खींचनी चाहिए। 

where we should not click photo

आजकल हम सभी की लाइफ में फोटो की बहुत ज्यादा अहमियत हो गई है। खाना खाने से लेकर कुछ नया पहनने तक, हम अपने हर एक मूमेंट के कैप्चर करते हैं। अगर आप भी हर एक मूमेंट की फोटो कैप्चर करती हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

दरअसल कई जगहों पर फोटो खींचने की वजह से आपकी मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। यही कारण है कि हमेशा फोटो खींचने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

फोटो लेने से पहले रखें ध्यान

what we should not capture

फोटो खींचने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आसपास का माहौल क्या है। आजकल लोग किसी दुर्घटना के मौके पर भी मदद करने के बजाए आसपास खड़े होकर फोटो खींचने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही लड़ाई-झगड़े के दौरान भी किया जाता है। हो सकता है कि आपको ऐसा करने से कोई ना रोके लेकिन फिर भी हमें दुर्घटना ने दौरान अपने मानवीय मूल्यों का पालन करना चाहिए।

इसे भी पढे़ंःसोशल मीडिया का करती हैं प्रयोग तो जानें इसके नुकसान

किसी दूसरे की फोटो ना लें

dont capture unknown people

आप अपनी फोटो जब मन हो ले सकते हैं लेकिन किसी दूसरे इंसान की नहीं। हम बहुत बार राह चलते किसी की भी फोटो खींचने लग जाते हैं जो कि गलत है। फिर भी अगर आप किसी कपल या किसी के बच्चे की फोटो (बच्चों का कमरा सजाने के वास्तु नियम) लेना चाहते हैं तो सही तरीका यही है कि आप पहले इनसे अनुमति लें। बिना पूछे फोटो लेने पर कोई आपके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकता है।

हर जगह पर नहीं ले सकते हैं फोटोज

monument where we should not capture

हर जगह पर फोटो खींचने की अनुमति नहीं होती हैं। ऐसे में आप जहाँ भी फोटो खींच रहे हैं वहां की जानकारी जरूर लें। उदाहरण के रूप में ताजमहल के अंदर वाले हिस्से भी भी फोटो खींचने की अनुमति नहीं है। ऐसे ही और भी कई पर्यटन स्थल हैं जहां फोटो लेने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

किसी पल को जीना फोटो से ज्यादा जरूरी है

तस्वीरें हमारी यादों को संजोए रखती हैं इसमें कोई दोहराए नहीं है लेकिन पल को जीना भी जरूरी है। हम कई बार फोटो और वीडियो के चक्कर में खुद इंजॉय करना भूल जाते हैं जो गलत है।

इसे भी पढे़ंःइन कारणों से होता है पति-पत्नी के बीच झगड़ा, आप ना करें ये गलतियां

आगे से आप भी अपना कैमरा चलाने से पहले इन बातों को ध्यान में जरूर रखें। साथ ही आपको यह जानकारी कैसी लगी यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP