कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। मॉल्स से लेकर फाइव स्टार रेस्टोरेंट तक, सबकुछ बंद है। लेकिन कोलकाता में मिठाई की दुकान खुली हुई हैं। ममता बनर्जी की सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी को देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी। अब एएनआई की तरफ से खबर आई है कि कोलकाता की एक स्वीट शॉप में कोरोना संदेश नाम से मिठाई आई है। इस मिठाई की तस्वीर कोरोना वायरस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
कोरोना मिठाई पर सोशल मीडिया में आए नेगेटिव कमेंट
As the world grapples with #COVID, look what makes a debut at a sweet shop in #Kolkata: the #Corona Sandesh!#Covid_19 #IndiaFightsCorona #lockdowneffect #CoronaStopKaroNa pic.twitter.com/yhf5MspPuD
— Sourav Sanyal (@SSanyal) April 6, 2020
इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के ये टिप्स करें फॉलो और घर पर करें बढ़िया टाइमपास
कोरोना संदेश के साथ कोरोना कप केक्स भी उपलब्ध
कोलकाता की स्वीट शॉप में सिर्फ कोरोना संदेश ही नहीं, बल्कि कोरोना कप केक्स भी रखे गए हैं। हालांकि मिठाई का स्वाद बेहतरीन है, लेकिन इसे कोरोना की शक्ल दे देने की वजह से लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं। कोरोना मिठाई देखकर लोगों को कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में तबाही की तस्वीरें याद आने लगती हैं, शायद इसीलिए उन्हें यह मिठाई देखना रास नहीं आ रहा।
इसे जरूर पढ़ें:हिना खान से जानिए कि बाहर से लाए सामान, सब्जियों और दवाओं को कैसे सैनिटाइज करें
लोगों ने मिठाई पर किए नेगेटिव कमेंट
लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। कुछ ने कहा है कि ये कोरोना नाम की ये मिठाई क्यों बनाई गई है तो कुछ ने इस पर हैरानी जताई है। ज्यादातर यूजर्स ने कहा है कि कोरोना जैसे डेडली वायरस को मिठाई की शक्ल देना सही नहीं है। वहीं कुछ और यूजर्स ने अपनी फीलिंग्स इमोजी के जरिए शेयर कीं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ये दुखद है। वहीं एक और ट्विटर यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'कोई भी सेल्फ रेसपेक्ट वाला वायरस इस तरह का आक्रमण अपने ऊपर बर्दाश्त नहीं करेगा।' आनंदबाजार पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ये बंगाली मिठाई की दुकान जादवपुर में है।
लोगों में जागरूकता लाने के लिए बनाई गई मिठाई
लोग भले ही इस पर नेगेटिव कमेंट दे रहे हों, लेकिन दुकान के मालिक ने जानकारी दी है कि इस मिठाई के जरिए वह लोगों में जागरूकता फैलाना चाहते हैं और लोगों के चेहरे पर खुशी लाना चाहते हैं। एएनआई में आई खबर के अनुसार दुकान के मालिक ने कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में लोगों की मौत हो चुकी है। हमने ये मिठाई बनाकर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम इससे लड़ेंगे। कोरोना हमसे नहीं जीत पाएगा, बल्कि हम इसे खा जाएंगे।
Image Courtesy: ANI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों