herzindagi
hina khan actress fashion main

हिना खान से जानिए कि बाहर से लाए सामान, सब्जियों और दवाओं को कैसे सैनिटाइज करें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान से जानिए कि बाहर से लाए सामान, दवाओं और सब्जियों को कोरोनावायरस के इन्फेक्शन से कैसे सुरक्षित रखा जाए।
Editorial
Updated:- 2020-04-04, 12:41 IST

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस से बचाव का एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख कर देश के नागरिक इस बीमारी से सुरक्षित रहने के तरीके फॉलो कर सकते हैं। हिना खान ने इस 13 मिनट के वीडियो में बहुत विस्तार से बताया है कि घर के सामान, सब्जियां और दवाओं को किस तरह कोरोना वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रखा जाए। हिना खान ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'हम बाहर से सब्जियां लेकर आते हैं, जिससे संक्रमित होने का बड़ा खतरा रहता है। इसलिए मैं ये तरीका शेयर कर रही हूं, जिसके जरिए बाहर से लाई सामग्री को सुरक्षित रखा जा सकता है। उम्मीद करती हूं कि यह आप सभी के लिए मददगार होगा, सुरक्षित रहें और छोटी-छोटी गलतियों से बचें।'

बाहर से लाए सामान को सैनिटाइज करने के बाद ही घर लेकर जाएं 

 

 

 

View this post on Instagram

Just trying to share my way of avoiding the loopholes as we get groceries from outside and it has a high risk of missing something that can be quite fatal. So hope this will be helpful to all of you out there! Stay Safe and let us al avoid silly #LoopHoles #21LockDown #WeAreInThisTogether

A post shared by HK (@realhinakhan) onApr 2, 2020 at 12:44pm PDT

 

कोरोना वायरस इस समय देश में तेजी से फैल रहा है, इसीलिए इससे बचाव के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। इसी के मद्देनजर हिना खान ने घर के बाहर से यह वीडियो बनाने की शुरुआत की। उन्होंने घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहना हुआ है और हाथ में सब्जियां लाने के लिए ग्रॉसरी बैग ले रखा है। हिना खान बताती हैं कि वह घर के लिए सामान और दवाएं अक्सर ला रही हैं। वीडियो के आगे के हिस्से में ववह अपना लाया हुआ सारा सामान जमीन पर रख देती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित से लेकर हिना खान और रश्मि देसाई ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया ये संदेश, आप भी जानिए

इन तरीकों से सैनिटाइज करें सामान

hina khan beautiful look 

हिना खान बताती हैं, 'इस समय दुनिया में सैनिटाइजर की बहुत कमी है, इसीलिए वह कम से कम सेनीटाइजर का इस्तेमाल करेंगी। इसके विकल्प के तौर पर उन्होंने थोड़ा सा पानी गर्म किया है और बाल्टी में मिला दिया है, जिसमें पहले से साबुन पड़ा है। इसके बाद वह अपना लाया गया हर सामान साबुन के पानी से धो रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:

इसका एक और विकल्प यह हो सकता है कि सैनिटाइजर में भीगे हुए नैपकिन से सामान को साफ कर लिया जाए। हिना खान दवाओं को साफ करने के लिए भी यही तरीका अपना रही है।

सब्जियों को गर्म पानी में धोएं

hina khan stylish look

सब्जियों को साफ करने के लिए वह कहती हैं कि उन्हें गर्म पानी में धोया जाए, इसके बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दिया जाए। इससे इन सब्जियों के जरिए वायरस इन्फेक्शन होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही हिना यह भी सुनिश्चित करती हैं कि उनके हाथ साफ हों।

 

उन्होंने हाथों में ग्लव्स पहन रखे हैं और हर थोड़ी देर में वह सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने अपने जूते मेन डोर पर ही छोड़ दिए और कहती हैं, 'मैं इन्हें कुछ वक्त बाद ही घर के अंदर लेकर आऊंगी। साथ ही वह यह भी कहती हैं कि घर के अंदर आने से पहले वह अपने पैरों को भी सैनिटाइज करेंगी।

 

वीडियो के आखिर में वह कहती हैं कि ये दिन बहुत मुश्किल हैं। जिंदगी इस समय काफी मुश्किल हो गई है, लेकिन अपने पेरेंट्स और प्रियजनों के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।'

Image Courtesy: Instagram(@realhinakhan) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।