Coronavirus से दुनिया के लगभग सभी देश प्रभावित हुए हैं। इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 2,46,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। यह वायरस भारत में भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसी से सजग रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है। बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी भी इसके लिए सपोर्ट जाहिर किया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए संदेश दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित, हिना खान और रश्मि देसाई जैसे चर्चित सिलेब्रिटीज ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए पोस्ट लिखी हैं। आइए जानते हैं उनकी इन पोस्ट के बारे में-
माधुरी दीक्षित ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश
माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ वह खुद भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए संदेश दे रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:PM Modi ने Coronavirus को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस दिन लगाया 'जनता कर्फ्यू'
इसके साथ माधुरी दीक्षित अपनी पोस्ट में लिखा है,
रश्मि देसाई ने की बार-बार हाथ वॉश करने की अपील
रश्मि देसाई ने कोरोना वायरस से सजग रहने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है और साथ में लिखा है, 'कोरोना वायरस हमारे देश में भी लोगों को शिकार बना रहा है, इसीलिए हमें इसे सुरक्षित रहने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। बेसिक स्टेप्स फॉलो करें और पैनिक ना करें। कई ऐसी जगह होंगी, जहां आपको काम के सिलसिले में लोगों से मिलने की जरूरत होगी। लोगों से मिलें, लेकिन सावधानी बरतना ना भूलें। सुरक्षित रहने के संदेश का प्रसार करें, अपना और अपने प्रिय जनों का बहुत ख्याल रखें। आपको मेरा ढेर सारा स्नेह और प्यार।'
हिना खान ने बताया कि हाथ वॉश करना क्यों है जरूरी
ज्यादातर सेलिब्रिटीज इस बात के लिए लोगों को चेता रहे हैं कि वे अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें और चेहरे कोना छुएं, लेकिन हिना खान ने एक प्रयोग करके दिखाया है और उसके जरिए उन्होंने यह संदेश दिया है कि हाथ धोने से किस तरह से हम कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। अपनी इस वीडियो पोस्ट के जरिए हिना खान ने बेहद सरल तरीके से लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए इंस्पायर किया है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'दुनियाभर के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए सराहना। मैं किसी तरह की एक्सपर्ट नहीं हूं इसीलिए मैंने एक्सपर्ट्स के दिए हुए निर्देश निर्देशों को पढ़ा और अपनी रिसर्च की। मैंने अपनी तरफ से लोगों को सजग बनाने का प्रयास किया है। वे कुछ मिनट के लिए इसे देख सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे बदलाव लाने में मदद मिलेगी।'
Image Courtesy: Instagram(@ imrashamidesai, madhuridixitnene, realhinakhan)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों