पार्टनर से ब्रेकअप करते हुए भूल से भी नहीं करनी ये गलतियां

अगर किसी वजह से आपका ब्रेकअप हो रहा है तो आपको इस दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

know partner breakup mistakes you should avoid

कहते हैं कि जीवन में हर वक्त एक जैसा नहीं रहता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस रिश्ते में हम सबसे ज्यादा प्यार व अपनापन खोजते हैं, वही रिश्ता टूट जाता है। हो सकता है कि आप जिस पार्टनर के साथ अपना सुखद भविष्य देखते हों, समय के साथ वह रिश्ता उस तरह से ना रह जाए। कभी-कभी दो लोगों की आपसी सोच व अंडरस्टैंडिंग मैच नहीं होती है। ऐसे में वह अलग होना ही ठीक समझते हैं।

हो सकता है कि आप अपने पार्टनर से अलग हो रहे हों, लेकिन इस दौरान आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि ब्रेकअप के दौरान आप ऐसा कुछ ना करें, जिससे बाद में आप दोनों को ही परेशानी हो। ब्रेकअप के दौरान की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां ना तो आपको अपने अतीत से बाहर निकलने देती हैं और ना ही किसी नए रिश्ते में जुड़ने देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पार्टनर से ब्रेकअप करते हुए आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए-

कई लोगों से ना लें सलाह

what are post breakup mistakes in hindi

जब बात पार्टनर से अलग होने की होती है तो यह यकीनन जिन्दगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है। शायद यही वजह है कि जब कोई व्यक्ति अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेता है तो ऐसे में वह अपने करीबियों व दोस्तों से सलाह अवश्य लेता है। लेकिन यहां पर आपको यह भी समझना चाहिए कि हर व्यक्ति का जीवन में लव रिलेशन का अपना अलग एक्सपीरियंस होता है। इतना ही नहीं, आपके और आपके पार्टनर के बीच के रिश्ते को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं समझ सकता। इसलिए, दूसरों से पूछने की जगह अपने दिल से पूछें।

इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

पब्लिक में ना करें ब्रेकअप

कई बार लोग बेहद गुस्से में होते हैं और ऐसे में पब्लिक में ही अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेते हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। पब्लिक या सोशल मीडिया पर पार्टनर से ब्रेकअप करना दोनों पार्टनर के लिए अपमानजनक हो सकता है। साथ ही, इससे आपको इमोशनली भी काफी ठेस पहुंच सकती है। इसलिए, हमेशा अपने ब्रेकअप को प्राइवेट रखने की कोशिश करें और इसे रिस्पेक्टफुल तरीके से खत्म करें।

जल्दबाजी में ना लें फैसला

what are post breakup mistakes

कई बार ऐसा होता है कि कपल्स के बीच छोटे-छोटे झगड़े होते हैं और वे अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लेते हैं। जबकि आपको वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। कभी भी जल्दबाजी में फैसला न लें। बल्कि खुद को व अपने रिश्ते को थोड़ा समय दें, जिससे आप सही फैसला ले सकें। अगर आप सच में अपना रिश्ता खत्म करना भी चाहते हैं तो उनकी वजहों को लेकर बिल्कुल क्लीयर रहें।

इसे भी पढ़ें:रिश्ते को करना है मजबूत? इन 3 गलतियों से दूर रहें, हो सकता है कमजोर रिश्ता


ना दें कोई झूठी उम्मीद

कई बार ऐसा होता है कि जब कपल्स अलग होते हैं, तो वे एक-दूसरे का दोस्त बनने या फिर टच में रहने का वादा करते हैं। लेकिन ब्रेकअप के दौरान अपने पार्टनर को ऐसा कोई भी सिग्नल या फिर उम्मीद ना दें। इससे आप दोनों को ही प्रॉब्लम हो सकती है और मूव ऑन करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। यदि आपने अलग होने का फैसला लिया है, तो उस पर ही कायम रहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP