मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रविवार को पहला ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक में जीत दिलाई। मंगलवार को फिर मनु ने अपने शानदार निशानेबाजी से भारत के नाम दूसरा ब्रॉन्ज मेडल किया। बता दें कि साल 2012 के बाद भारत ने पहली बार निशानेबाजी में दो ओलंपिक मेडल अपने नाम किए। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया टीम को मात देकर इस मेडल को जीता है।
मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनीं मनु
मनु अपने शानदार प्रदर्शन से पेरिस ओलंपिक में अपना सिक्का चला रही हैं। बता दें बीते रविवार को क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर, ओलंपिक में निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल राउंड में प्रवेश करने वाली तीसरी भारतीय महिला बनी। वहीं मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनकर भारत का इतिहास रचा। मनु ने फाइनल में 221.7 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए।
कोरियाई जोड़ी को हराकर नाम किया दूसरा मेडल
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। पहला शॉट भारतीय जोड़ी हार गई थी। इस स्थिति को देखकर निराशा हाथ लगी, लेकिन इसके बाद ही अगला शॉट जीत लिया। देखते ही देखते मनु भाकर और सरबजोत सिंह 6-2 से आगे निकल गए, जिस समय कोरियाई जोड़ी 6 के स्कोर तक पहुंची तब तक भारतीय जोड़ी 14 तक पहुंच गई थी। ऐसे में जीत के लिए भारत को केवल दो अंक की जरूरत थी। बता दें कि भारतीय जोड़ी ने 13वें शॉट को अपने नाम कर 16-10 का स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कि
हरियाणा से रिश्ता रखती हैं मनु
भारत की पहली एथलीट का खिताब जीतने वाली मनु हरियाणा के झज्जर से संबंध रखती है। मनु को बचपन से ही खेलों के प्रति गहरा रहा है। टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसी विभिन्न खेलों में उन्होंने नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई।इसे भी पढ़ें-Olympic Order क्या होता है? Abhinav Bindra को मिलने जा रहा है ये अवॉर्ड, जानिए कब हुई थी इसकी शुरुआत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करेंImage Credit-Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों