herzindagi
Paris Olympic

Olympic Order क्या होता है? Abhinav Bindra को मिलने जा रहा है ये अवॉर्ड, जानिए कब हुई थी इसकी शुरुआत

Paris Olympic 2024: भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाएगा। ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत साल 1975 में हुई थी। 
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 16:48 IST

अभिनव बिंद्रा पहला इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। अब, उन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) द्वारा अवार्ड सेरेमनी में ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाएगा। भारत के मशहूर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान देने और ओलंपिक मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनव यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

इन सब के अलावा, अब लोगों के मन में एक सवाल जरूर है कि आखिर यह ओलंपिक ऑर्डर सम्मान होता क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी? अगर आपके मन भी ऐसे सवाल चल रहे हैं, तो आइए इन सारे सवालों के जवाब हम आपको बताते हैं।

ओलंपिक ऑर्डर क्या होता है? 

Indian shooter olympic order winning

ओलंपिक ऑर्डर ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च पुरस्कार है। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की ओर से प्रत्येक ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में प्रदान किया जाता है। इस अवॉर्ड से वैसे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जो खेलों को बढ़ावा देने और ओलंपिक आंदोलन में अहम भागीदारी निभाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 116 हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें- कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

कब हुई थी ओलंपिक ऑर्डर की शुरुआत?

ओलंपिक ऑर्डर की स्थापना मई 1975 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा की गई थी। इसे पहले ओलंपिक डिप्लोमा ऑफ मेरिट के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित किया गया था। ओलंपिक ऑर्डर पहले मूल रूप से तीन कैटेगरी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज में मिलता था। साल 1984 में साराजेवो (यूगोस्लाविया) में 87वें आईओसी सत्र के दौरान ये नियम बदल दिए गए और इसके बाद से ओलंपिक ऑर्डर सिर्फ गोल्ड कैटेगरी मिलने लगा।

इसे भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: हर चार साल में ही क्यों होता है ओलंपिक का आयोजन?

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा ओलंपिक ऑर्डर का सम्मान

 ()

भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को यह सम्मान ओलंपिक मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए दिया जा रहा है। बिंद्रा ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक के दौरान राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। अभिनव बिंद्रा ने साल 2006 में क्रोएशिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। उनसे पहले साल 1983 में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ये सम्मान मिल चुका है। 

इसे भी पढ़ें- निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नाम किया पहला ब्रॉन्ज मेडल

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।