Parineeti Chopra Raghav Chadha: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा के रिश्तों को लेकर हर तरफ चर्चा थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कुछ दिन पहले ही साथ में देखा भी गया था जिसके बाद डेटिंग की खबरे तेज होने लगी थी।
ऐसे में अब यह खबर आ रही है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं। जी हां, एक AAP पार्टी के नेता ने ट्वीट करते हुए दोनों को शादी की बधाई दी हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
I extend my heartfelt congratulations to @raghav_chadha and @ParineetiChopra. May their union be blessed with an abundance of love, joy, and companionship. My best wishes!!! pic.twitter.com/3fSWVT4evR
— Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) March 28, 2023
आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट में परिणीतिचोपड़ा और राघव चड्डा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा को दिल से बधाई देता हूं'। आगे वो ट्वीटमें लिखते हैं कि 'दोनों का साथ प्यार, आनंद से भरा रहे। यह मेरी शुभकामनाएं'।
हाल में ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को मुंबई के एक होटल के बाहर देखा गया था। दोनों को एक साथ देखने के बाद मीडिया में यह खबर चलने लगी थी कि दोनों ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और बहुत जल्दी शादी की कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Priyanka Chopra ने बताई बॉलीवुड छोड़कर जाने के पीछे की वजह
View this post on Instagram
एक वीडियो में जब राघव चड्ढा से इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। राघव ने कहा था कि 'मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीती का नहीं'। कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में परिणीती चोपड़ा से राघव चड्डा के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने भी रिश्ते के बारे में कुछ अधिक नहीं बोला।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आप नेता संजीव अरोड़ा के ट्वीट के बाद से अभी तक एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा या फिर राघव चड्डा की तरफ से कोई भी ऑफिशियली खबर नहीं आई है। सिर्फ यह अटकले लगाई जा रही है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं।
इसे भी पढ़ें:अनुपमा फेम Rupali Ganguly का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
AAP नेता संजीव अरोड़ा के ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर परिणीती चोपड़ा और राघव चड्डा को हर तरफ से बधाई मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।