सगाई की अफवाहों के बीच राघव चड्ढा के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंची परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा और आप लीडर राघव चड्ढा की सगाई की खबरों के बीच हाल ही में हुए एक आईपीएल मैच में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हो रही हैं।  

parineeti and raghav chadha spotted watching ipl match at mohali stadium in hindi

फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के लीडर राघव चड्ढा आजकल सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अब तब अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह कपल बीते कुछ समय में कई बार साथ नजर आ चुका है। हाल ही में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा अपने राघव चड्ढा के साथ पहुंचे।

मैच देखने पहुंचे परिणीति चोपड़ा अपने राघव चड्ढा

parineeti chopra and raghav chadha spotted watching ipl

परिणीति चोपड़ा और आप लीडर राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही है। दोनों एक साथ मोहाली में टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच देखने गए थे। राघव और परिणीति दोनों को ही पहली बार करीब एक महीने पहले मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर के लिए साथ जाते हुए देखा गया था। हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन फोटोज के सामने आने के बाद से ही लोग उनकी शादी के बारे में कयास लगा रहे हैं।( परिणीति चोपड़ा का घर)

मोहाली स्टेडियम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई यूजर्स के कमेंट भी करने लगे। इन फोटोज में साफ तौर पर उन्हें साथ में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ बॉलीवुड मूवी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने राजनीति में भी कमाया है खूब नाम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फोटोज

कुछ खबरों में तो यह भी कहा गया है कि दोनों की 13 मई को सगाई होने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज परिणीति और राघव बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मोहाली में हुए मैच के रोमांच के साथ जब स्टेडियम में दर्शकों ने परिणीति और राघव को देखा तो वे और भी उत्साहित हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोज पर कई कमेंट किए हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा 'मेरे फेवरेट पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस एक फ्रेम में'। वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करके उन्हें शादी की डेट फिक्स करने की सलाह भी दे दी है।

यह भी पढ़ें- जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब

परिणीति चोपड़ा और आप लीडर राघव चड्ढा की फोटोज देखकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP