herzindagi
pandit ravi shankar daughter anoushka shankar undergoes hysterectomy main

अनुष्का शंकर ने निकलवाया अपना गर्भाशय, महिलाओं को हिम्‍मत दिलाने के लिए बंया की अपनी कहानी

अनुष्का ने इस पोस्ट का टाइटल LADY BITS रखा है, जिसमें उन्‍होंने अपने दर्द को बयां किया है।
Editorial
Updated:- 2019-09-04, 16:15 IST

सितारवादक अनु्ष्का शंकर भारत के महान सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं। अपने कला और संगीत के लिए मशहूर 38 साल की अनु्ष्का ने सोशल मीडिया के जरिए अपने निजी जीवन के कुछ अनछूए पहलूओं को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। अनु्ष्का ने इस बार अपने बारे में कुछ ऐसी बातें शेयर की है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगी।

anoushka shankar undergoes hysterectomy shares post on social media about her  struggle inside

इसे जरूर पढ़ें: रानू मंडल की बेटी ने बताई उनकी पूरी सच्‍चाई, कहा मां के और भी बच्‍चे है, मैं अकेली बेटी नहीं

अनुष्का ने अपने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सच महिलाओं के साथ साझा किया है। जिसमें उन्‍होंने अपनी बीमारी का जिक्र किया है। इस पोस्‍ट को लिखते हुए उन्‍होंने बताया है कि उनका डबल हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण उनके गर्भाशय को उनकी बॉडी से अलग कर दिया गया है। अपने बेबाक बयानों की वजह चर्चा में रहने वालीं अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस बारे में फैन्स को बताया है। अनुष्का ने इस पोस्ट का टाइटल LADY BITS रखा है, जिसमें उन्‍होंने अपने दर्द को बयां किया है।

 

इस पोस्‍ट में अनुष्का ने लिखा कि "पिछले महीने से मेरे पास गर्भाशय नहीं है, क्‍योंकि मेरी डबल सर्जरी हुई है, गर्भाशय में परेशानी होने की वजह से डॉक्टर्स को मेरा यह ऑपरेशन करना पड़ा, सर्जरी की वजह से मेरा पेट इतना बढ़ गया है जैसे मैं छह महीने की प्रेग्नेंट महिला हूं। मेरे पेट से कई ट्यूमर निकाले गए, मेरे पेट में कुल तेरह ट्यूमर थे, जिसमें से एक ट्यूमर मेरी मांसपेशियों तक पहुंच गया था। बेहद काबिल सर्जन ने मेरा ऑपरेशन किया है।"

 

अनुष्का ने आगे लिखा "जब कुछ महीनों पहले डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि मुझे अपना गर्भाशय निकलवाना होगा, तब मैं कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थी, बीमारी के बारे में जानने के बाद मुझे बच्चे ना पैदा कर पाने का सोचकर काफी डर लगा, सर्जरी के समय मौत का डर और मेरी सेक्स लाइफ पर होने वाले असर का भी मुझे डर था। मैंने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से इस बारे में बात की। त‌ब जाकर मुझे पता चला कि कितनी ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने हिस्टेरेक्टॉमी की सर्जरी कराई है।" ऋषि कपूर ने कैसी लड़ी कैंसर से जंग, नीतू कपूर से जानिए

anoushka shankar operation story inside

अनुष्का ने कहा "तब मुझे लगा कि जब ये सर्जरी इतनी आसान है तो इस बारे में खुलकर बातें क्यों नहीं होती हैं, ऐसी कितनी महिलाएं और लड़कियां होंगी जो अपने इस दर्द बयां ही नहीं कर पाती हैं, लेकिन मैं ऐसी महिला रही हूं, जो कंफरटेबली अपनी चीजें और एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर कर सकती हूं।" 

यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने ऐसी बेबाकी से अपनी बात रखी है, वो पहले भी अपनी बातें बेबाकी से रखती आई हैं। आपको बता दें कि आज से करीब छह साल पहले भी उन्‍होंने सबको एक ऐसा बयान देकर चौंका दिया था, जिसमें उन्‍होंने अपने यौन शोषण का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उनका भी यौन शोषण हुआ है, अनुष्का ने कहा था कि "मैं औरतों के साथ होने वाले अत्याचार और यौन उत्पीड़न को समझ सकती हूं, क्योंकि मेरे साथ भी यह घृणित काम हुआ है। मैंने भी बचपन में अपने ऊपर यह अत्याचार सहा है। मेरे साथ भी बचपन में यौन उत्पीड़न हुआ है, किसी ने मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश की है और यह तब हुआ जब मैं इस दर्द को समझती भी नहीं थीं। भारत-पाकिस्तान के इस लेस्बियन जोड़े ने रीति-रिवाज से अमेरिका में रचाई शादी

anoushka shankar undergoes hysterectomy shares heartfelt post on social media inside

 

इसे जरूर पढ़ें: कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक से सेट पर नहीं मिलने जातीं, जानिए ये दिलचस्प वजह

आपको बता दें कि अनुष्का की शादी 7 साल पहले ब्रिटिश डायरेक्टर जोए राइट से हुई थी और पिछले ही साल दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है, दोनों के दो बच्चे भी हैं। स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल हो चुकीं है बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसस, हमेशा दिया करारा जवाब

Photo courtesy- instagram.com(@anoushkashankarofficial)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।