सितारवादक अनु्ष्का शंकर भारत के महान सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं। अपने कला और संगीत के लिए मशहूर 38 साल की अनु्ष्का ने सोशल मीडिया के जरिए अपने निजी जीवन के कुछ अनछूए पहलूओं को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। अनु्ष्का ने इस बार अपने बारे में कुछ ऐसी बातें शेयर की है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: रानू मंडल की बेटी ने बताई उनकी पूरी सच्चाई, कहा मां के और भी बच्चे है, मैं अकेली बेटी नहीं
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सच महिलाओं के साथ साझा किया है। जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र किया है। इस पोस्ट को लिखते हुए उन्होंने बताया है कि उनका डबल हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण उनके गर्भाशय को उनकी बॉडी से अलग कर दिया गया है। अपने बेबाक बयानों की वजह चर्चा में रहने वालीं अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इस बारे में फैन्स को बताया है। अनुष्का ने इस पोस्ट का टाइटल LADY BITS रखा है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है।
इस पोस्ट में अनुष्का ने लिखा कि "पिछले महीने से मेरे पास गर्भाशय नहीं है, क्योंकि मेरी डबल सर्जरी हुई है, गर्भाशय में परेशानी होने की वजह से डॉक्टर्स को मेरा यह ऑपरेशन करना पड़ा, सर्जरी की वजह से मेरा पेट इतना बढ़ गया है जैसे मैं छह महीने की प्रेग्नेंट महिला हूं। मेरे पेट से कई ट्यूमर निकाले गए, मेरे पेट में कुल तेरह ट्यूमर थे, जिसमें से एक ट्यूमर मेरी मांसपेशियों तक पहुंच गया था। बेहद काबिल सर्जन ने मेरा ऑपरेशन किया है।"
LADY BITS, by Anoushka Shankar
— Anoushka Shankar (@ShankarAnoushka) August 30, 2019
(Swipe to read about why I no longer have a uterus, and why I decided to tell you) pic.twitter.com/60laJGTWTg
अनुष्का ने आगे लिखा "जब कुछ महीनों पहले डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि मुझे अपना गर्भाशय निकलवाना होगा, तब मैं कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थी, बीमारी के बारे में जानने के बाद मुझे बच्चे ना पैदा कर पाने का सोचकर काफी डर लगा, सर्जरी के समय मौत का डर और मेरी सेक्स लाइफ पर होने वाले असर का भी मुझे डर था। मैंने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से इस बारे में बात की। तब जाकर मुझे पता चला कि कितनी ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने हिस्टेरेक्टॉमी की सर्जरी कराई है।"ऋषि कपूर ने कैसी लड़ी कैंसर से जंग, नीतू कपूर से जानिए।
अनुष्का ने कहा "तब मुझे लगा कि जब ये सर्जरी इतनी आसान है तो इस बारे में खुलकर बातें क्यों नहीं होती हैं, ऐसी कितनी महिलाएं और लड़कियां होंगी जो अपने इस दर्द बयां ही नहीं कर पाती हैं, लेकिन मैं ऐसी महिला रही हूं, जो कंफरटेबली अपनी चीजें और एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर कर सकती हूं।"
यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने ऐसी बेबाकी से अपनी बात रखी है, वो पहले भी अपनी बातें बेबाकी से रखती आई हैं। आपको बता दें कि आज से करीब छह साल पहले भी उन्होंने सबको एक ऐसा बयान देकर चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने अपने यौन शोषण का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उनका भी यौन शोषण हुआ है, अनुष्का ने कहा था कि "मैं औरतों के साथ होने वाले अत्याचार और यौन उत्पीड़न को समझ सकती हूं, क्योंकि मेरे साथ भी यह घृणित काम हुआ है। मैंने भी बचपन में अपने ऊपर यह अत्याचार सहा है। मेरे साथ भी बचपन में यौन उत्पीड़न हुआ है, किसी ने मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश की है और यह तब हुआ जब मैं इस दर्द को समझती भी नहीं थीं। भारत-पाकिस्तान के इस लेस्बियन जोड़े ने रीति-रिवाज से अमेरिका में रचाई शादी।
इसे जरूर पढ़ें: कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक से सेट पर नहीं मिलने जातीं, जानिए ये दिलचस्प वजह
आपको बता दें कि अनुष्का की शादी 7 साल पहले ब्रिटिश डायरेक्टर जोए राइट से हुई थी और पिछले ही साल दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है, दोनों के दो बच्चे भी हैं।स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल हो चुकीं है बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसस, हमेशा दिया करारा जवाब।
Photo courtesy- instagram.com(@anoushkashankarofficial)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों