पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज भारत में बहुत देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से भारतीय यूट्यूब पर ट्रेंड होने वाला सबसे प्रचलित ड्रामा है 'तेरे बिन'। लीड्स की बेमिसाल केमेस्ट्री और एक बेहतरीन प्लॉट लाइन के साथ यह ड्रामा लोगों को पसंद आ रहा था। हालांकि, पाकिस्तानी सीरियल्स में हमेशा पितृसत्तात्मक कहानियां होती हैं, लेकिन फिर भी लोगों को यह पसंद आ जाती हैं। इसके पहले भी कई पाकिस्तानी ड्रामा भारत में ट्रेंड कर चुके हैं, लेकिन इस बार 'तेरे बिन' को लेकर एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है।
दरअसल, इस सीरियल में फीमेल लीड के साथ हमेशा अत्याचार होते दिखाया जाता है। उसे थप्पड़ मारे जाते हैं, उसका पति उसके साथ रूड व्यवहार करता है और उसे प्यार नहीं करता। अब आप कहेंगे कि यह तो हर सीरियल की कहानी है, लेकिन हर सीरियल में मैरिटल रेप को ग्लोरिफाई नहीं किया जाता।
'तेरे बिन' के लेटेस्ट एपिसोड में यही दिखाया गया है। इसका प्रोमो आते ही पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में मौजूद फैन्स ने इस सीरियल के खिलाफ जैसे मोर्चा खोल दिया।
इसे जरूर पढ़ें- मुफ्त में देखें ये पाकिस्तानी ड्रामा, आ जाएगा मजा
मैरिटल रेप सीन को लेकर क्या कहना है मेकर्स का?
इस ड्रामा की लेखिका नूरान मखदूम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह प्लॉट की जरूरत थी। उन्हें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा ट्विस्ट लाया है। यह धारावाहिक की मांग थी।
इसके बाद लीड कैरेक्टर्स मुर्तसिम और मीरब पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहाज अली और युमना जैदी को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। इस तरह के सीन के लिए आखिर दो एक्टर्स कैसे मान गए। मैरिटल रेप जैसे संजीदा मामले को कहानी की जरूरत बताते हुए दिखाना बहुत ही अजीब बात है।
क्या है इस सीरियल की कहानी?
मुर्तसिम पाकिस्तानी हैदराबाद का जाना माना नाम हैं। मीरब कराची की एक इंडिपेंडेंट लड़की है। मीरब के घर वालों ने उसे बहुत नाजों से पाला है, लेकिन वो उसके असली पिता नहीं हैं। मुर्तसिम की मां कट्टरपंथी विचारधारा की हैं और गांव में उनका भी बहुत नाम है। किसी कारण से मीरब की शादी मुर्तसिम से हो जाती है। मीरब के घर वाले ना चाहते हुए भी ऐसा कर देते हैं और आजाद खयालों और बुलंद आवाज वाली मीरब कट्टरपंथी विचारधारा से लड़ती हुई दिखाई देती है।
कहानी काफी अच्छी है, लेकिन इसमें दिखाए गए सीन्स किसी के गले नहीं उतर रहे। मैरिटल रेप का मुद्दा जहां ग्लोबली बहुत संजीदा माना जाता है, वहां इतने कैजुअली उसे ट्रेंडिंग ड्रामा में दिखाना और फिर कहानी की मांग बता देना बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लमैटिक है। मीरब और मुर्तसिम की नोक-झोंक के साथ पति का पत्नी पर आसानी से हाथ उठा देना, पत्नी को बहुत ज्यादा प्रताड़ित करना, सास का कभी भी बहू पर हाथ उठा देना इस सीरियल में बहुत ही कॉमन माना गया है।
यही कारण है कि इस ड्रामा को लेकर इतना विवाद चल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के साथ-साथ एक्टर्स ने भी इसे गलत बताया है।
इसे जरूर पढ़ें- अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज
सोशल मीडिया पर हो रही है बैशिंग
इस ड्रामा को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह लीड कैरेक्टर्स के छवि के लिए भी खराब है।
The fact that they are calling this the 'BEST SCENE' is absolutely disgusting and sickening.
— 𝕄𝕖𝕖𝕣𝕒𝕤𝕚𝕞 𝔼𝕣𝕒 (@AlishbaAnhar) May 21, 2023
SHAME ON TERE BIN MAKERS pic.twitter.com/VThJ2Lx14Z
यह बताना कि कहानी की मांग के कारण ही मैरिटल रेप दिखाना जरूरी है और इससे टीआरपी बढ़ेगी, यह अपने आप में बहुत प्रॉब्लमैटिक है।
What we're trying to achieve through SHAME ON TERE BIN MAKERS #WomanFirstFanLaterpic.twitter.com/CHMSrf1zQC
— Cynically Insane (@CynicallyInsan) May 21, 2023
इस तरह के सीन्स ना सिर्फ एक गलत धारणा को प्रमोट करते हैं, बल्कि महिलाओं के ट्रॉमा को बहुत ही गलत तरीके से दिखाते हैं।
मैरिटल रेप कभी भी मनोरंजन का हिस्सा नहीं हो सकता। यह कई महिलाओं के लिए एक कड़वा सच है जिसे टीआरपी का खेल बनाना बहुत ही गलत है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Tere Bin Serial Screen Grab
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों