Pakistani Drama: आखिर क्यों मैरिटल रेप और अफेयर पर बना पाकिस्तानी ड्रामा 'तेरे बिन' हो रहा है इतना वायरल?

पाकिस्तानी ड्रामा 'तेरे बिन' ग्लोबल सेंसेशन बन चुका है, लेकिन इसमें दिखाए जाने वाले कुछ दृश्य लोगों के गले नहीं उतर रहे। जानिए ऐसा क्यों...

How does pakistani drama tere bin got trolled

पाकिस्तानी सीरियल का क्रेज भारत में बहुत देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से भारतीय यूट्यूब पर ट्रेंड होने वाला सबसे प्रचलित ड्रामा है 'तेरे बिन'। लीड्स की बेमिसाल केमेस्ट्री और एक बेहतरीन प्लॉट लाइन के साथ यह ड्रामा लोगों को पसंद आ रहा था। हालांकि, पाकिस्तानी सीरियल्स में हमेशा पितृसत्तात्मक कहानियां होती हैं, लेकिन फिर भी लोगों को यह पसंद आ जाती हैं। इसके पहले भी कई पाकिस्तानी ड्रामा भारत में ट्रेंड कर चुके हैं, लेकिन इस बार 'तेरे बिन' को लेकर एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है।

दरअसल, इस सीरियल में फीमेल लीड के साथ हमेशा अत्याचार होते दिखाया जाता है। उसे थप्पड़ मारे जाते हैं, उसका पति उसके साथ रूड व्यवहार करता है और उसे प्यार नहीं करता। अब आप कहेंगे कि यह तो हर सीरियल की कहानी है, लेकिन हर सीरियल में मैरिटल रेप को ग्लोरिफाई नहीं किया जाता।

'तेरे बिन' के लेटेस्ट एपिसोड में यही दिखाया गया है। इसका प्रोमो आते ही पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में मौजूद फैन्स ने इस सीरियल के खिलाफ जैसे मोर्चा खोल दिया।

मैरिटल रेप सीन को लेकर क्या कहना है मेकर्स का?

इस ड्रामा की लेखिका नूरान मखदूम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह प्लॉट की जरूरत थी। उन्हें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा ट्विस्ट लाया है। यह धारावाहिक की मांग थी।

pakistani drama and its benefits

इसके बाद लीड कैरेक्टर्स मुर्तसिम और मीरब पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहाज अली और युमना जैदी को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। इस तरह के सीन के लिए आखिर दो एक्टर्स कैसे मान गए। मैरिटल रेप जैसे संजीदा मामले को कहानी की जरूरत बताते हुए दिखाना बहुत ही अजीब बात है।

क्या है इस सीरियल की कहानी?

मुर्तसिम पाकिस्तानी हैदराबाद का जाना माना नाम हैं। मीरब कराची की एक इंडिपेंडेंट लड़की है। मीरब के घर वालों ने उसे बहुत नाजों से पाला है, लेकिन वो उसके असली पिता नहीं हैं। मुर्तसिम की मां कट्टरपंथी विचारधारा की हैं और गांव में उनका भी बहुत नाम है। किसी कारण से मीरब की शादी मुर्तसिम से हो जाती है। मीरब के घर वाले ना चाहते हुए भी ऐसा कर देते हैं और आजाद खयालों और बुलंद आवाज वाली मीरब कट्टरपंथी विचारधारा से लड़ती हुई दिखाई देती है।

pakistani drama series

कहानी काफी अच्छी है, लेकिन इसमें दिखाए गए सीन्स किसी के गले नहीं उतर रहे। मैरिटल रेप का मुद्दा जहां ग्लोबली बहुत संजीदा माना जाता है, वहां इतने कैजुअली उसे ट्रेंडिंग ड्रामा में दिखाना और फिर कहानी की मांग बता देना बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लमैटिक है। मीरब और मुर्तसिम की नोक-झोंक के साथ पति का पत्नी पर आसानी से हाथ उठा देना, पत्नी को बहुत ज्यादा प्रताड़ित करना, सास का कभी भी बहू पर हाथ उठा देना इस सीरियल में बहुत ही कॉमन माना गया है।

tere bin marital rape scene

यही कारण है कि इस ड्रामा को लेकर इतना विवाद चल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के साथ-साथ एक्टर्स ने भी इसे गलत बताया है।

इसे जरूर पढ़ें- अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

सोशल मीडिया पर हो रही है बैशिंग

इस ड्रामा को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह लीड कैरेक्टर्स के छवि के लिए भी खराब है।

यह बताना कि कहानी की मांग के कारण ही मैरिटल रेप दिखाना जरूरी है और इससे टीआरपी बढ़ेगी, यह अपने आप में बहुत प्रॉब्लमैटिक है।

इस तरह के सीन्स ना सिर्फ एक गलत धारणा को प्रमोट करते हैं, बल्कि महिलाओं के ट्रॉमा को बहुत ही गलत तरीके से दिखाते हैं।

मैरिटल रेप कभी भी मनोरंजन का हिस्सा नहीं हो सकता। यह कई महिलाओं के लिए एक कड़वा सच है जिसे टीआरपी का खेल बनाना बहुत ही गलत है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Tere Bin Serial Screen Grab

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP