herzindagi
pakistan sana  cheema honor killing

जब पाकिस्तान की इस लड़की ने शादी से किया ना तो पिता और भाई ने दी मौत की सजा

सना नाम की 26 साल की लड़की ने अपने रिश्तेदार से शादी करने से इंकार कर दिया तो पिता और भाई ने मिलकर हत्या कर दी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-25, 17:34 IST

सना नाम की 26 साल की लड़की ने अपने रिश्तेदार से शादी करने से इंकार कर दिया तो पिता और भाई ने मिलकर हत्या कर दी। पाकिस्तान के पंजाब राज्य में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है जिसमें 26 साल की इटालियन-पाकिस्तानी महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने मार डाला। जियो न्यूज के हावाले से आई रिपोर्ट अनुसार अपने एक रिश्तेदार से शादी करने के प्रस्ताव को मना करने वाली सना चीमा को उसके पिता, भाई और चाचा ने मौत के घाट उतार दिया। 

सना चीमा का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वो अपने रिश्तेदार से शादी नहीं करना चाहती थी और इस ना के बदले उसे अपनी जान की कीमत देनी पड़ी। सना के भाई, पिता और चाचा ने ही उसे मौत के घाट उतार डाला। 

pakistan sana  cheema honor killing inside

Read more: पोर्न साइट्स हैं गैंग रेप के लिए जिम्मेदार?

सना की मौत के लिए पिता और भाई हैं जिम्मेदार 

जियो न्यूज के हावाले से आई खबर के अनुसार पुलिस का कहना है लड़की के परिवार के सदस्यों ने शुरुआत में सना की मौत को 'दुर्घटना' बताने की कोशिश की। परिवार वालों ने शाना के शरीर को वेस्ट मनगोवाल राज्य के गुजरात इलाके में दफना दिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर यह बात उजागर हुई की सना का मर्डर किया गया है। इसके बाद से स्थानीय पुलिस हरकत में आई और इस मामले की जांच की। इस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि लड़की का पिता गुलाम मुस्तफा अपने एक रिश्तेदार से उसकी शादी कराना चाहता था जबकि लड़की इटली में शादी करना चाहती थी। इसके बाद लड़की के पिता ने अपने बेटे अदनान मुस्तफा और भाई मजहर इकबाल के साथ मिल कर उसे मारने की योजना बनाई। फिलहाल ये तीनों फरार हैं लेकिन पुलिस ने तीनों के खिलाफ सना के मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। 

Read more: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाप पंचायत को दो व्यस्कों की शादी को रोकना गैरकानूनी

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामलें 

यहां आपको बता दें कि साल 2016 में भी पाकिस्तान से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया था जिसमें ब्रिटिश मूल की सामिया शाहिद की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच को भी उसके भाई ने मौत के घाट उतार दिया था। अब तो पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की घटनाएं आम हो गई हैं। पाकिस्तान मानव अधिकार के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 1 अप्रैल तक 50 ऑनर किलिंग के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं साल 2017 में ऐसी 460 हत्याएं की गई थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।