herzindagi
Why does my chili plant have lots of flowers but no fruit

क्या मिर्च के पौधे में नहीं आ रहे फूल और फल? मिट्टी से 2 इंच पर छिड़कें ये पाउडर, हर समस्या हो सकती है दूर

कम जगह और कम मेहनत में ग्रो होने वाला मिर्च का एक पौधा ढेरों फल दे सकता है। लेकिन अगर आप कुछ बेसिक बातों पर गौर नहीं करती हैं, तो ये प्लांट हरा-भरा तो रहेगा। लेकिन फल और फूल नहीं मिलेंगे। चलिए जानते हैं पौधे पर ज्यादा मिर्च कैसे पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 17:38 IST

How To Increase Flowering In Chilli Plants: गमले में लगे पेड़-पौधे न केवल छत को हरा-भरा दिखाते हैं बल्कि मन को भी बहुत भाते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले कुछ लोग अपने घर में न केवल फूल बल्कि सब्जियों के भी पौधे लगाते हैं। इसमें जो मुख्य प्लांट हैं, जो लोग लगाना पसंद करते हैं वह है मिर्च, टमाटर, तोरई, करेला और लौकी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधे छोटे होने के साथ ही कम जगह घेरते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में हरी मिर्च का पौधा लगा रखा है। लेकिन मेहनत करने के बाद भी इस पर फल और फूल दोनों आने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि यह समस्या कई बागवानों के लिए सिरदर्द बन जाती है, खासकर जब वे अपने किचन गार्डन में ताजी मिर्च ग्रो करने का मन बना बैठे हैं। अगर आपके पौधे में ऐसी दिक्कत नजर आ रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको घर में तैयार होने वाले एक ऐसे पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मिट्टी से 2 इंच की दूरी पर छिड़कने से फल और फूल निकलने शुरू हो सकती हैं।

मिर्च के पौधे पर फूल और फल लाने के लिए क्या करें?

How do I get more fruit from my chili plant

पौधे को हेल्दी रखने के लिए पानी, खाद का छिड़काव और धूप ही नहीं बल्कि सही पोषक तत्वों को डालने की जरूरत होती है। अगर आप समय-समय पर गमले की मिट्टी में कुछ खास न्यूट्रिशन की कमी हो जाए, तो पौधे पर पत्तियां तो लदी हुई नजर आएंगी। लेकिन फूल-फल इक्का-दुक्का नजर आएंगे और वो भी कुछ दिन के बाद झड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप कितना भी पानी या धूप में इसे रखें। लेकिन परिणाम आपकी मर्जी के खिलाफ होगा। अब ऐसे में आपको ज्यादा कुछ नहीं बस किचन में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के छिलकों के पाउडर बनाना है।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: सिर्फ ₹10 में Gulab के फूलों से भर जाएगा आपका गमला...आजमाएं ये जबरदस्त जुगाड़!

मिर्च के पौधे में डालें यह पाउडर

Why does my chili plant have lots of flowers but no fruit

मिर्च के पौधे पर फल और फूल लाने के लिए प्याज, लहसुन और आलू का छिलका लें। अब इन छिलकों को धूप में अच्छे से सुखाकर थाली में अलग-अलग रख लें। अब तीनों छिलकों का बारीक पाउडर बनाएं। तैयार पाउडर को मिट्टी में छिड़कने से पहले मिट्टी की गुड़ाई करें। इसके बाद इस पाउडर को पौधे से 2 इंच की दूरी लगभग 1 से 2 चम्मच इस पाउडर डालें। बता दें प्याज और लहसुन के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और सल्फर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। पोटेशियम विशेष रूप से फूलों और फलों के विकास और कीटों से छुटकारा दिलाता है। साथ ही यह पौधों की रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाता है। 

इसे भी पढ़ें- क्या पौधे से सूखकर गिरने लगी हैं पत्तियां? 15 दिन में एक बार जड़ में डाल दें यह घोल...खिल उठेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।