How to Bring a Dried Plant Back To Life: गार्डनिंग करना आजकल हर किसी का शौक बन चुका है। बहुत से लोगों को गार्डनिंग करके मन की शांति मिलती है। लोग अपने शौक के साथ अपनी सेहत के लिए भी गार्डनिंग कर रहे हैं। जिस तरह से बाजार में नकली और केमिकल वाली सब्जियां और फल मिल रहे हैं, लोग सेहत की रक्षा के लिए खुद से ही सब्जियां और फल अपने होम गार्डन में उगा रहे हैं। छोटे-छोटे गमलों में भी सही तरीके से कई चीजें आसानी से उगाई जा सकती हैं।
कई बार गार्डनर्स के खूब देखभाल करने के बाद भी पौधे सूखने लगते हैं। अचानक अगर पौधे की पत्तियां पीली होकर गिरने लगे, तो मूड खराब हो जाता है। अगर आपके पौधे से भी सूखकर पत्तियां गिरने लगी हैं, तो आप उसकी जड़ में एक असरदार घोल डाल सकते हैं। इससे पौधा कुछ ही दिनों में फिर से हरा-भरा होने लगेगा। आइए जानें, अगर पौधे की पत्तियां सूखकर गिरने लगे, तो क्या करना चाहिए?
यह भी देखें- शमी का पौधा सूखने पर न दोहराएं ये 3 गलतियां, जान लें इसे ठीक करने के उपाय
मरते हुए पौधे को देखकर एक गार्डनर को बहुत दुख होता है। अगर आप भी अपने पौधे को मरने से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के बाउल में सबसे पहले एक मुट्ठी चावल डालना है। उसमें पानी और बेकिंग सोडा डाल लें। साथ ही इसमें बेकिंग सोडा की कुछ बूंदे भी मिला लें। ध्यान रहे विनेगर का इस्तेमाल ज्यादा ना करें। ज्यादा विनेगर डालने से पौधा जल सकता है। इस तरह से आपका घोल तैयार हो जाएगा।
पौधे को सूखने से बचाने के लिए आपको उसमें अपना तैयार किया हुआ, घोल डालना होगा। सबसे पहले तैयार घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल लें। जिस भी पौधे को आप मरने से बचाना चाहते हैं, उसकी मिट्टी की पहले गुड़ाई कर लें। अब पौधे की जड़ में इस घोल को डाल दें। इसे ज्यादा डालने से बचें। इस घोल को आप एक महीने में केवल 2 बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी देखें- Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगा है सहजन का पौधा, 5 रुपये की इस सफेद चीज से हो सकता है हरा-भरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।