herzindagi
gardening tips for shami plant

शमी का पौधा सूखने पर न दोहराएं ये 3 गलतियां, जान लें इसे ठीक करने के उपाय

Gardening Tips For Shami Plants: शमी का पौधा लगभग हर हिन्दुओं के घर में आपको देखने को मिल जाएगा। हालांकि, कुछ गलतियों के कारण गार्डन में लगा शमी का पौधा सूखने लगता है। आइए से बचने के उपाय जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-26, 20:13 IST

Gardening Hacks For Shami Plants: हिन्दू धर्म में शमी के पौधे का बेहद खास महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस पौधे में शनि देव का वास माना जाता है। वहीं, शमी की पत्तियां भोलेनाथ क्क अति प्रिय है। यही कारण है कि शमी का पौधा लगभग हर हिन्दुओं के घर में आपको देखने को मिल जाएगा। हालांकि, कुछ गलतियों के कारण गार्डन में लगा शमी का पौधा सूखने लगता है। इसे सही रखने के चक्कर में लोग कई बार ज्यादा पानी डाल देते हैं, जिससे इसके जड़ को नुकसान होता है। तो चलिए आ हम आपको बताते हैं कि आपकी किन गलतियों के कारण शमी के पौधे खराब होने लगते हैं। साथ ही इससे बचने के उपाय भी जानेंगे। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जाने हैं। 

आवश्यकता से अधिक ना दें पानी

how to take care of shami plant

शमी के पौधे जब सूखने लगते हैं तो अक्सर लोग ढेर सारा पानी डाल देते हैं, जिससे पौधे की जाड़ों में पानी जमा हो जाता है और एक समय बाद यह सड़ने लगता है। इसके अलावा, पौधे में फफूंदी आदि लगने का कारण भी पानी की ज्यादा मात्रा होने से होता है। इसलिए कोशिश करें कि पहले मिट्टी चेक करलें। अगर उसमें नमी है तो पानी कम डालें। इससे शमी का पौधा फिर से हरा-भरा हो सकता है। 

शमी का पौधा छांव में रखने से बचें 

शमी के पौधे को छांव में रखने की गलती ना करें। शमी के पौधों को पर्याप्त धूप की जरूरत होती है। इससे मिट्टी में नमी कम होती है और पौधे का जड़ सड़ने और सूखने से भी बच सकता है। इसलिए शमी के पौधे को धूप दिखाना बेहद जरूरी होता है। तभी आपके पौधे बिल्कुल हरे भरे दिखेंगे। 

इसे भी पढ़ें- शमी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए करें ये 5 काम, यहां देखें टिप्स

खाद को ना करें इग्नोर 

how to make shami plant healthy

अक्सर लोग अपने घरों में पौधे तो लगाते हैं। लेकिन, उसकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाते हैं। समय-समय पर खाद आदि भी नहीं डालते हैं, जिससे पौधों में पोषक तत्वों की कमी ही जाती है। ऐसे में जरूरी है कि मिट्टी में गोबर की खाद और पानी डालें। ऐसा करने से खराब  हो रहे शमी के पौधे में फिर से जान आ जाएगी और पौधा हेल्दी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- शमी के पौधे में जरूर डालें ये चीज, रोगदोष से मिल सकता है छुटकारा

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।