न्यूमेरोलॉजी एक्‍सपर्ट से जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला साल 2022

अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाला साल 2022 आपके लिए कैसा रहेगा, तो न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर मधु कोटिया जी से जानें अपना भविष्य। 

numerology prediction  by madhu kotiya

बीता हुआ साल आपके लिए कैसा भी रहा हो लेकिन हर किसी को आपने वाले साल में क्या होने वाला है इस बात की ज्यादा चिंता होती हो। कुछ लोग आने वाले साल की योजनाएं पहले से ही बना लेते हैं और उन्ही योजनाओं के अनुसार काम करते हैं। सभी के मन में इस बात को लेकर कई सवाल होते हैं कि आने वाले समय में क्या -क्या बदलाव हो सकते हैं और उनमें किस तरह से काम करना आपके लिए अच्छे फल देगा। इन्हीं योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुछ भविष्यवाणियां होती हैं जो आपको भविष्य के लिए सजग बनाती हैं।

ऐसी ही एक भविष्वाणी होती है न्यूमेरोलॉजी या अंक ज्योतिष के हिसाब से यह तय करना कि आखिर आने वाला हफ्ता, साल या महीना आपके लिए कैसा रहेगा। दरअसल ये भविष्यवाणी आपके जन्म अंक के हिसाब से तय की जाती है और आपको समय के लिए सजग करती है। अगर आप भी अपने जन्म अंक के हिसाब से ये जानना चाहते हैं कि आपके लिए आने वाला साल 2022 कैसा रहेगा तो Dr. Madhu Kotiya,Tarot mentor, Numerologist and Vastu Expert से जानें आने वाले साल से जुड़ी कुछ बातें।

कैसे निकाला जाता है भाग्यांक

lucky number prediction

न्यूमेरोलॉजी के हिसाब से आपकी पूर्ण जन्मतिथि का एकल अंक होता है। उदाहरण के लिए यदि आपकी पूर्ण जन्म तिथि 14.4.2001 है, तो तिथि में सभी संख्याओं को जोड़ने पर हमें 3 प्राप्त होता है, इसलिए 3 आपका भाग्यांक है। इस कैलकुलेशन के अनुसार आप अपनी जन्म तिथि के हिसाब से अपने भाग्यानुसार का पता लगा सकते हैं और आने वाले साल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

भाग्यांक -1

यदि आपके जन्म की तिथि के अनुसार आपका भाग्यांक 1 है तो आपके अंक का स्वामी मंगल है। आपकी लव लाइफ के लिहाज से साल 2022 आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आप अपने प्रियजनों के साथ सभी खुशी के पलों का आनंद लेंगे और अविवाहित लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं। विवाहित जोड़ों के लिए जीवन काफी हद तक अनुकूल रहेगा। आपसी संबंध मजबूत होंगे। यदि वर्कप्लेस की बात की जाए तो जिन लोगों ने जल्दी ही नौकरी की शुरुआत की है उनके लिए कठिन परिश्रम का समय है। लेकिन आने वाले समय में यह मेहनत आपको लाभ दे सकती है। व्यवसाय करने वालों को साल की शुरुआत में थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। बिजनेस पार्टनर से अनबन होने की संभावना है। साल का मध्य आपके लिए अच्छा रहेगा और आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे। अंक ज्योतिष के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आपको अचानक परेशान करेंगी और अचानक दूर हो जाएंगी, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आर्थिक रूप से यह साल काफी अनुकूल रहने वाला है।(मैरिटल लाइफ में चाहती हैं सुख-शांति तो अपनाइए ये वास्तु टिप्स)

शुभ अंक -13

शुभ रंग -पीला

शुभ दिन -गुरुवार

भाग्यांक -2

भाग्यांक 2 के लोगों के लिए 2022 का अंक ज्योतिष इस बात का संकेत करता है कि इस वर्ष आपकी भावुकता अपने चरम पर होगी, जो आपके निजी जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकती है। पार्टनर से वाद-विवाद होने की संभावना है। दिल के मामलों में अपने प्रिय को थोड़ा समय और स्थान दें और उन्हें सहज महसूस कराएं, तभी आपके रिश्ते में प्रगति हो। नौकरी की बात की जाए तो नौकरी कर रहे लोगों को इस साल अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आपको अपने काम को महत्व देना चाहिए और दिल की बजाय दिमाग की सुननी चाहिए। जिनका बिजनेस है उनके लिए साल की शुरुआत में यह साल अनुकूल रहेगा लेकिन साल के मध्य में चुनौतियां आएंगी। सेहत के मामले में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका रवैया लापरवाह हो सकता है जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

लकी नंबर- 21

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ दिन- बुधवार

भाग्यांक- 3

bhagyank

इस साल आपको अपनी उदारता के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अंक ज्योतिष राशिफल 2022 के अनुसार दाम्पत्य जीवन आपके लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि आपको अपने साथी के अहंकार से जूझना पड़ सकता है, फिर भी आप आपसी समझ से आगे बढ़ सकते हैं। प्रेम के मामलों के लिए साल की शुरुआत अच्छी है। सिंगल लोगों को अपना प्यार मिलने की संभावना है। आपके अंक ज्योतिष के अनुसार नौकरी करने वाले लोगों को ट्रांसफर का सामना करना पड़ सकता है या आपका विभाग भी बदल सकता है। हालांकि यह बदलाव आपके हित में होगा और आपको अच्छा धन लाभ मिलेगा। बिजनेस करने वालों के लिए यह साल अनुकूल है। आपको अपने व्यवसाय के लिए भी बहुत यात्रा करनी होगी और अपनी नेटवर्किंग का विस्तार करना होगा। इस साल पेट संबंधी परेशानी, आंतों में परेशानी होने की संभावना हो सकती है। आपको अपनी सेहत को लेकर देर नहीं करनी चाहिए और समय पर डॉक्टरी परामर्श लेनी चाहिए।

लकी नंबर- 20

शुभ रंग- सफेद

शुभ दिन-शुक्रवार

भाग्यांक- 4

भाग्यांक 4 के लोग अप्रत्याशित होते हैं और अचानक कोई भी निर्णय लेकर व्यक्ति को हैरान कर देते हैं। इसलिए, वे अन्य लोगों से दो कदम आगे हैं। अंक ज्योतिष राशिफल 2022 इस बात को दिखाता है कि आपके दांपत्य जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। गुजरते समय के साथ आपके दांपत्य जीवन में सुखद समय का अहसास होगा। प्रेम के मामलों के लिए साल की शुरुआत कठिन है। प्रतिकूल स्थिति से बचने के लिए किसी भी वाद-विवाद को बढ़ने न दें। करियर के मोर्चे पर नौकरी करने वाले लोगों को इस साल कोई बड़ा पद मिल सकता है और प्रमोशन की प्रबल संभावना रहेगी। बिजनेसमैन के लिए भी यह साल काफी फायदेमंद साबित होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए मध्यम रहेगा। पेट से संबंधित रोग और संक्रामक रोग तनाव पैदा कर सकते हैं। योग और प्राणायाम की मदद से आप काफी हद तक खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

लकी नंबर- 25

शुभ रंग- भूरा

शुभ दिन- रविवार

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना

भाग्यांक -5

भाग्यांक 5 वाले लोगों के लिए अंक ज्योतिष राशिफल 2022 में यह सलाह देता है कि आपको एक कुशल नेतृत्व क्षमता का उपयोग करना चाहिए जिससे आपको बहुत सारे काम पूरे करने में मदद मिलेगी और आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी। प्रेम से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और कुछ बातों को लेकर अपनों से अनबन हो सकती है। अगर आप अपने रिश्ते को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए। दांपत्य जीवनके लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। नौकरी करने वाले लोगों को इस साल अच्छा लाभ मिलेगा। वेतन वृद्धि आपकी अपेक्षा से थोड़ी अधिक हो सकती है। व्यवसायियों को उनके कौशल और काम के प्रति समर्पण का पूरा लाभ मिलेगा और लाभदायक सौदे होंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपका आलस्य आपके स्वास्थ्य के लिए परेशानी खड़ी करेगा। सर्दी, जुकाम और सीने में संक्रमण जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

लकी नंबर- 15

शुभ रंग -ग्रे

शुभ दिन- मंगलवार

भाग्यांक- 6

numerology over view

भाग्यांक 6 वाले लोगों के लिए साल 2022 का अंक ज्योतिष इस बात को दिखाता करता है कि प्रेम मामलों में आपका रोमांटिक व्यवहार आपके प्रियजन के दिल को बहुत प्रसन्न करेगा और यह आपके रिश्ते को बढ़ाएगा। शादीशुदा लोगों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। छोटी-छोटी परेशानियां आपको परेशान करेंगी, हालांकि आप बहुत केयरिंग और एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने की संभावना है और आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। साल के मध्य में नौकरी बदलने से बचें। व्यापार से जुड़े लोगों को थोड़ा संभलकर रहना होगा। स्वास्थ्य इस वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कब्ज और एसिडिटी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आर्थिक रूप से इस साल आपकी स्थिति सामान्य रहेगी।

लकी नंबर- 10

शुभ रंग -मस्टर्ड कलर

शुभ दिन - मंगलवार

भाग्यांक- 7

भाग्यांक 7 वाले लोगों के लिए अंक ज्योतिष राशिफल 2022 यह बताता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रेम के मोर्चे पर यह साल काफी मुश्किल भरा रहने वाला है। आपको अपने प्रिय से अनबन का सामना करना पड़ सकता है और लड़ाई भी हो सकती है जिससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है इसलिए आपको बहुत सावधान रहना चाहिए। शादीशुदा लोग अपने जीवन में काफी सक्रिय रहेंगे। करियर के मोर्चे पर, राशिफल इंगित करता है कि नौकरी चाहने वालों को साल की शुरुआत में एक पदोन्नति मिल सकती है। यह साल नौकरी में सफलता लेकर आएगा। बिजनेस वालों को इस साल थोड़ा संभलकर रहना होगा। आपको सरकारी क्षेत्र से संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं। अपने सभी टैक्स का समय पर भुगतान करें। स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह साल कमजोर रहने वाला है इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा और लापरवाही न करें। साल की शुरुआत काफी कठिन रहेगी। मई-जून के महीने से आपको राहत मिलेगी और परेशानियां कम होंगी।

शुभ अंक- 28

शुभ रंग- स्काई ब्लू

शुभ दिन-शनिवार

इसे जरूर पढ़ें:जानें रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल क्यों नहीं चढ़ाया जाता है? क्या हैं इसके धार्मिक कारण

भाग्यांक- 8

madhu kotiya numerology overview

भाग्यांक 8 के लोगों के लिए अंक ज्योतिष राशिफल 2022 आपको सलाह देता है कि इस साल आपको अपने जिद्दी रवैये को छोड़ना होगा, तभी आप अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में समस्याओं से बाहर निकल पाएंगे। प्रेम संबंधित मामलों के लिए साल की शुरुआत अनुकूल रहेगी। विवाहित लोगों को दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तालमेल बेहतर रहेगा और इस साल आप अपने वैवाहिक जीवन में आगे बढ़ेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को इस साल थोड़ा संभलकर रहना होगा क्योंकि आपका मन काम में कम और इधर-उधर ज्यादा रहेगा। साल के मध्य में आपको नौकरी में कुछ अच्छे मौके मिलेंगे, जिससे आपकी स्थिति मजबूत होगी। कारोबारियों के लिए यह साल अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य के मोर्चे पर सीने में दर्द, जकड़न, ठंड लगना, तेज बुखार या कोई संक्रामक समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपको दांतों और गले की समस्या हो सकती है, इसलिए खाने-पीने की चीजों का ध्यान रखें।

लकी नंबर 11

शुभ रंग-सिल्वर

शुभ दिन -सोमवार

भाग्यांक-9

अंक ज्योतिष राशिफल 2022 के अनुसार भाग्यांक 9 वाले लोगों को इस साल आपको ढेर सारी उपलब्धियां मिलने वाली हैं। प्रेम के मोर्चे पर इस साल आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रियतम के साथ आपकी निकटता बढ़ेगी। साल की शुरुआत में जीवनसाथी की सेहत से जुड़ी परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं और उन पर आपको काफी खर्च भी करना पड़ेगा। पेशेवर मोर्चे पर नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम में मजबूती मिलेगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छा व्यवहार रखें और उनके साथ बनाए रखें क्योंकि इस साल आपको बहुत काम मिल सकता है। साल के आखिरी महीनों में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। व्यवसायियों को वर्ष की शुरुआत में कुछ पूंजी निवेश करने की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह साल मध्यम रहने वाला है। कंधे और जोड़ों के दर्द, पेट के रोग और सिर दर्द से जुड़ी परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए समय पर डॉक्टरी सलाह लें।

शुभ अंक- 12

शुभ रंग-मैरून

शुभ दिन-बुधवार

इस प्रकार न्यूमेरोलॉजी के हिसाब से यदि देखा जाए तो सभी भाग्यांक के लोगों के लिए आने वाला पूरा साल सामान्य रहेगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP