Numerology Number 1: अगर आपका भाग्यांक 1 है तो अपनी लव लाइफ के बारे में जरूर जानें

Numerology Number 1 Love Life : आइए जानें अंक ज्योतिष के अनुसार भाग्यांक 1 की लव लाइफ कैसी होती है और उनके विवाह के लिए सबसे अच्छा मिलान क्या हो सकता है। 

 

love life of number  in numerology by expert

Numerology Number 1 Love Life: अंक शास्त्र हो या कोई भी जगह, नंबर 1 हमेशा सबसे पहले ही आता है और इस तरह से ये धरती पर लीडर्स के बारे में भी बताता है। ऐसा माना जाता है कि नंबर 1 भाग्यांक के लोग वास्तव में अंदर से मजबूत और अपने रवैये में हावी होने के लिए पैदाइशी नेता होते हैं।

कोई भी व्यक्ति जो किसी भी माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को पैदा हुआ हो, उसका स्वामी नंबर 1 होता है। अंक शास्त्र के मुताबिक नंबर 1 वाले व्यक्ति स्वतंत्र आत्मा यानी आजाद स्वभाव के होते हैं।

इन्हें एक अच्छा और संतोषजनक जीवन जीने के लिए ज्यादा आजादी की जरूरत होती है। हालांकि ये अपने दृष्टिकोण में अधिक लचीले नहीं होते हैं और अगर चीजें इनकी अपेक्षाओं और इच्छाओं के अनुसार काम नहीं करती हैं तो वे चिढ़ने के साथ नाराज हो सकते हैं। आइए Ashuu Tyagi, Astrologer, Vastu Consultant, and Numerologist, Koo App से विस्तार से जानें भाग्यांक 1 के व्यक्तित्व से जुड़े कुछ पहलुओं और उनकी लव लाइफ के बारे में।

कैसा होता है भाग्यांक 1 का व्यक्तित्व

number  personality traits

इस भाग्यांक के लोग अपनी जिंदगी में उच्च आकांक्षाएं और सपने लेकर चलते हैं। इसके अलावा वे अपने जीवन के रास्ते पर दृढ़ता से चलते हुए अडिग और मजबूत हौसले लिए होते हैं, जिसके चलते ऐसा माना जाता है कि ये बाधाओं को पार करके जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

अंक शास्त्र के मुताबिक नंबर 1 के लोग सबसे अच्छे तब होते हैं, जब वे अपना खुद का व्यवसाय करते हैं और अपने मालिक होते हैं। इनमें रचनात्मक गुणों के साथ-साथ एक खोजी दिमाग भी होता है जिसके चलते वे इस तरह के कार्यों में शामिल रहते हैं और संबंधित व्यवसायों में भी अच्छा कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Lucky Number: कैसा होता है 'भाग्यांक-1' वालों का व्यक्तित्व?


कैसा होता है भाग्यांक 1 का स्वभाव

भाग्यांक 1 के व्यक्ति शांत, आत्मकेंद्रित और घमंडी होने के साथ कई बार अत्यधिक मांग करने वाले भी हो सकते हैं। वे हमेशा सबके बीच बड़े केंद्रीय मंच की तलाश करते हैं और चाहते हैं कि सभी उन पर ध्यान दें और इसके चलते कई बार उनका रवैया कठोर हो जाता है।

ये लोग किसी भी चीज के करीब पहुंचते समय पंक्ति में आगे खड़े होते हैं और आसानी से समूहों के नेता और प्रबंधक बन जाते हैं। ये लोग आत्मविश्वास और आशावाद से भरे होते हैं, लेकिन कई बार अति-आत्मविश्वास से भरे भी हो सकते हैं जो उनके लिए कठिन हो सकता है क्योंकि यह उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

कैसी होती है भाग्यांक 1 की लव लाइफ

numerology number  love life

1 के साथ जन्म लेने वाले जातक अपने जीवन पथ संख्या के रूप में जन्मजात नेता होते हैं और हर पहलू में अपने जीवन को संभालना पसंद करते हैं इसलिए लव लाइफ के मामले में भी ये कोई अपवाद नहीं होते हैं। जब ये लोग प्यार में होते हैं, तो वास्तव में ये दूसरे पर हावी हो सकते हैं, जो उनके रिश्ते को नकारात्मक रूप से बाधित कर सकता है। न्यूमेरोलॉजी (लकी नंबर के अनुसार चुनें करियर)के अनुसार, यदि वे किसी ऐसे व्यक्ति को डेट करते हैं, जिसका भाग्यांक भी 1 हो तो उनकी हावी होने वाली प्रवृत्ति रिश्ते में तनाव का कारण बन सकती है।

भाग्यांक 1 के दो लोग प्यार के रिश्ते में एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे और उनमें एक भड़काऊ अहंकार भी होगा। इसलिए ऐसे दंपति की आत्म-केंद्रित विशेषताएं उनके लिए एक सुखी वैवाहिक जीवन जीने में कठिनाइयां ला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Monthly Numerology: भाग्यांक अनुसार अक्टूबर के महीने का भविष्यफल जानें

भाग्यांक 1 के लिए सबसे उचित मिलान कौन सा है

भाग्यांक 1 के जातक यदि भाग्यांक 3, 5 या 6 के साथ प्रेम या विवाह के रिश्ते में जुड़ते हैं, तो उनकी लव लाइफ सफल रहती है और ये आगे चलकर विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। यदि ये प्रेम विवाह न करके सभी की सहमति से भी इन भाग्यांकों को जीवनसाथी के रूप में चुनते हैं तो इनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो सकता है।(फेवरेट नंबर से जानें पर्सनैलिटी )

love life of numerology number

भाग्यांक 1 के लोग प्रेम और शादी के रिश्ते में निष्ठावान होते हैं

यदि जीवन पथ भाग्यांक संख्या 1 वाले प्रेम या विवाह के लिए किसी को चुनते हैं तो हमेशा उनकी रक्षा करते हैं ,जीवनभर वो अपने प्रेम के लिए समर्पित रहते हैं और कभी भी साथी को धोखा नहीं देते हैं। अपने पार्टनर की रक्षा के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे काम के मामले में जितने समर्पित हैं, उतना ही समर्पण ये अपनी लव लाइफ में भी दिखाते हैं।

भाग्यांक 1 का वैवाहिक जीवन कैसा होता है

जब वैवाहिक जीवन की बात आती है, जैसा कि जातक नेतृत्व करना पसंद करते हैं, उनमें हमेशा पारिवारिक निर्णय लेने की प्रवृत्ति होती है। ये लोग शादीशुदा जिंदगी में भी एक लीडर की तरह व्यवहार करते हैं और हमेशा जीवनसाथी पर हावी होते हैं। उन्हें अक्सर जिद्दी और अहंकारी भी कहा जाता है। इन जातकों के लिए सबसे उपयुक्त जीवनसाथी जीवन पथ संख्या 3 या 5 में से कोई भी हो सकता है।

अगर आपकी भाग्यांक संख्या 1 है तो ये आपकी लव लाइफ और शादी से जुड़े अनुमान भी हो सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP