अगर आपका जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है या आपके जन्म दिवस का मूल्यांक 3 है, तो यही आपका भाग्यांक भी है और अंक 3 के स्वामी बृहस्पति होते हैं। बृहस्पति को सभी देवताओं का गुरू का गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि 3 अंक वाले जातक बहुत ही ज्ञानी होते होते हैं और उनमें गजब का कला कौशल होता है।
इस अंक के जातकों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहेगा और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना होगा, इस बारे में न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली गर्ग बता रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Numerology Love Health And Career 2023: नंबर 2 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?
करियर
नया व्यापार शुरू कर रहे हैं या फिर नई नौकरी करने जा रहे हैं। हर लिहाज से वर्ष 2023 आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस वर्ष आपके नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाएंगे। अगर आप पार्टनरशिप में कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं, तो आपको अपने साझेदार पर आंखें मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए।
बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए आपको इस वर्ष काफी मेहनत करनी होगी। वहीं अगर आप नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन के लिए आपको कुछ ऐसा करके दिखाना होगा, जो किसी और ने न किया हो।
इस वर्ष आपको धन अलग-अलग जगह से अर्जित होगा, अगर आपके पास पैसा टिकेगा नहीं। हालांकि, आपको जब भी जरूरत होगी तब आपके पास धन की कमी नहीं रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें- Numerology Love Health and Career 2023: नंबर 1 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

लव लाइफ
लव लाइफ , मैरिड लाइफ और पर्सनल लाइफ में आपको इस वर्ष कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि क्रोध में आकर आप अपने रिश्तों को बिगाड़ लें। इसलिए सलाह दी जाती है आप शांति से बात करें और जब गुस्सा आए तो उसी क्षण वहां से चले जाएं।(साल 2023 में 7 नंबर का रहेगा प्रभाव)
अपने पार्टनर पर आपको भरोसा करने में दिक्कत आ सकती है। खासतौर पर विवाहित जोड़ों के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है और दिक्कतें आ सकती हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी दूसरे की बातों में आकर अपने पार्टनर पर शक न करें।
जो लोग रिलेशनशिप में नहीं है, उन्हें इस वर्ष कोई ऐसा साथी मिलेगा जो उनके दिल को भा जाएगा। मगर कोई भी फैसला लेने से बचें और साल भर इंतजार करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचें।
अगर आप चाहती हैं कि पार्टनर के संग आपके कुशल और खुशहाल रिश्ते बने रहें तो आपको संयम बरतना होगा।
सेहत
किसी बात की चिंता आपको पूरे वर्ष सताएगी और आप इस वजह से खुद को अकेला महसूस करेंगी और उदास भी रहेंगी। इसके साथ ही आपको अपने लिए समय नहीं मिलेगा और थकावट के कारण भी आप डल महसूस करेंगी।(वर्ष 2023 का भविष्यफल)
यदि आप भी अंक 3 के जातक हैं, तो डॉक्टर शेफाली द्वारा बताए गए इस भविष्यफल को जानकर आपको पता ही चल गया होगा कि इस वर्ष आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा और कौन से शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर दें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों