Numerology Predictions 2023 for Number 2: नंबर 2 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

Number 2 Numerology Predictions 2023 : इस वर्ष 2 अंक वाले जातकों के भविष्‍य में क्‍या लिखा है। जानने के लिए पढ़ें न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग द्वारा बताया गया भाग्‍यांक। 

 numerology number  pics

अंक 2, इस अंक का स्‍वामी चंद्रमा होता है। चंद्रमा मन का कारक है। इसलिए कहा जा सकता है कि 2 नंबर वाले जातक हर बात मन से सोचते हैं और मन पर ही लेते हैं। इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

अंक 2 वाले जातक अपने स्‍वभाव के तहत कुछ ऐसा करेंगे, जो लोगों को दिल जीत लेगा। कई बार उन्‍हें दुख भी पहुंचेगा तो कई बार बेपरवाह होकर वे जीवन की रेस में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे और सफलता हासिल करेंगे।

तो चलिए न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से जानते हैं कि अंक 2 वालों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहेगा।

numerology number  love

करियर

  • करियर के लिहाज से यह वर्ष अंक 2 वालों के लिए बहुत अच्‍छा होगा। जिन लोगों को विदेश जाना है, वे इस वर्ष विदेश जा सकते हैं। इस वर्ष काम की अधिकता के कारण आप कभी-कभी तनाव भी महसूस करेंगे।
  • अगर आप बहुत अधिक थकावट महसूस कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए ब्रेक जरूर लें। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे और जो जातक नौकरी की तलाश में है उन्‍हें उनके मन की नौकरी मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। करियर के लिजार से आपके लिए फरवरी, अप्रैल और जुलाई का महीना बहुत ही अच्‍छा रहने वाला है।
  • अगर आप किसी नए व्‍यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो यह वर्ष उसके लिए अच्‍छा रहेगा। आपको केवल इस बात का ध्‍यान रखना है कि मानसिक तनाव न लें।
numerology number  horoscope

लव लाइफ

  • प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्‍छा रहेगा। खासतौर पर जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे पार्टनर से शादी के विषय में सोच सकते हैं। जो लोग पहले से ही लव मैरिज (लव मैरिज के फायदे) करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह महीना बहुत अच्‍छा रहेगा।
  • विवाहित जातकों के लिए भी वर्ष 2023 में सभी कुछ अच्‍छा नजर आ रहा है। आपका रिश्‍ता पहले से और भी ज्‍यादा मजबूत होगा और आपके बीच जो भी गीलफहमियां है वह भी दूर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, जो दंपति अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहती है, उन्‍हें भी इस वर्ष शुभ समाचार सुनाने का मौका मिलेगा।
  • आपको अपने पार्टनर से बहुत सपोर्ट मिलेगा, जिससे कठिन वक्‍त में भी आपको परेशानी से बाहर निकलने का रास्‍ता मिलता जाएगा। जिन प्रेमी जातकों के मध्‍य विवाद चल रहा है वह भी इस वर्ष खत्‍म हो सकता है।
numerology number  love health and career

हेल्‍थ

  • इस वर्ष आपको परिवार की ओर से और प्रोफेशनल लाइफ में भी सबसे ज्‍यादा जिस समस्‍या का सामना करना होगा, वह है तनाव। आप अगर तनाव से खुद को किसी तरह बचा लेते हैं, तो यह वर्ष सेहत के लिहाज से आपके लिए बहुत ही अच्‍छा रहेगा।
  • हां, छोटी-मोटी दिक्‍कतें जैसे, सर्दी-खांसी, बुखार-जुकाम आदि तो आपको सताएगा ही। साथ ही त्‍वचा से संबंधि रोग भी आपको थोड़ा परेशान कर सकते हैं। मगर इन पर ध्‍यान देने से आपको राहत भी मिल जाएगी। ऐसे में आपको सबसे ज्‍यादा यदि किसी चीज से बचना है तो वह तनाव।

यदि आप भी अंक 2 के जातक हैं, तो डॉक्‍टर शेफाली द्वारा बताए गए इस भविष्‍यफल को जानकर आपको पता ही चल गया होगा कि इस वर्ष आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा और कौन से शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर दें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP