आखिर क्यों नोरा फतेही ने कर दिया है जैकलीन फर्नांडिस पर केस? जानें पूरा मामला

नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर केस कर दिया है और मामले ने तूल पकड़ लिया है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी जड़ कहां है?

How jacqueline got involved with ED

हाल ही में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस सुर्खियों में आ गई हैं। इसका कारण? नोरा फतेही ने जैकलीन पर मानहानि का दावा किया है। नोरा ने आधिकारिक पुलिस कंप्लेंट की है और ये कहा है कि उनका नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में गलत तरीके से लिया गया है। नोरा का आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर से किसी तरह के कोई गिफ्ट नहीं लिए हैं। इस मामले में पहले से ही काफी बातें चल रही थीं और जैकलीन फर्नांडिस का नाम लगातार सामने आ रहा था।

कुछ दिनों पहले नोरा फतेही से ED ने लगभग 9 घंटे तक इसी मामले को लेकर पूछताछ की थी और लगभग 50 सवालों के सिलसिले के बीच नोरा को लिए गए तोहफों का ब्यौरा देना था। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं आया है, लेकिन फिर भी नोरा फतेही ने अपना पक्ष साफ कर दिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी।

क्यों नोरा फतेही ने किया जैकलीन पर केस?

नोरा फतेही ने अपनी याचिका में बताया है कि जैकलीन फर्नांडिस ने उनपर झूठा आरोप लगाया है कि नोरा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लिए हैं। नोरा ने अपनी याचिका में जैकलीन के साथ-साथ 15 मीडिया हाउस का जिक्र भी किया है जिनके खिलाफ ये मुकदमा दर्ज है। दरअसल, नोरा का आरोप है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप को ज्यादा बढ़ाने में मीडिया हाउसेस जिम्मेदार हैं।

nora fatehi controversy

नोरा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 'जैकलीन का बयान अनावश्यक और गलत था। नोरा को बिना वजह घसीटा गया और बदनाम किया गया। नोरा एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जिसमें करियर पूरी तरह से उनकी छवि पर टिका हुआ है और वो जैकलीन उनके बढ़ते करियर से जलन के कारण असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वो सीधे तौर पर उनका मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं इसलिए वो किसी तरह से उनकी छवि को खराब करना चाहती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें- जैकलीन समेत इन एक्ट्रेस का जुड़ चुका है ठग और गैंगस्टर के साथ नाम

आखिर क्यों सामने आया नोरा का नाम?

नोरा का नाम जैकलीन के बयान के आधार पर सामने आया है। दरअसल, जैकलीन के जिस बयान के आधार पर नोरा को दोषी साबित किया जा रहा है उसके अनुसार जैकलीन ने कहा था कि, 'उन्होंने सुकेश से किसी तरह के कोई गिफ्ट नहीं लिए हैं बल्कि नोरा जैसे सेलेब्स ने गिफ्ट लिए हैं। पर नोरा को तो गवाह के तौर पर सामने पेश किया गया।'

मामला संगीन है क्योंकि बात दोनों की छवि की है।

क्या नोरा ने वाकई लिए हैं गिफ्ट?

नोरा ने अपनी याचिका में जो बयान दिया है उसमें बताया गया है कि, 'नोरा कभी अकेले सुकेश से नहीं मिली हैं। सिर्फ एक बार उन्होंने सुकेश से फोन पर बात की थी जब उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल मौजूद थीं। ये चेन्नई की बात है जब नोरा को लीना ने ही इन्वाइट किया था और नोरा को एक आईफोन और एक गूची बैग गिफ्ट किया था। नोरा को सुकेश के जरिए कोई गिफ्ट नहीं मिला है। याचिका में ये भी कहा गया है कि जिस कार की बात हो रही है वो कार नोरा के जीजा बॉबी खान को पेमेंट के तौर पर दी गई थी जब सुकेश ने बॉबी को मूवी डायरेक्ट करने के लिए बोला था।'

इस मामले में शुरुआत से ही ये कहा जा रहा है कि जैकलीन और नोरा फतेही ने लग्जरी कार, फोन और अन्य महंगे गिफ्ट सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी से लिए हैं। यही कारण है कि पिछले साल दिसंबर से ही Enforcement Directorate (ED) के चक्कर लगाए जा रहे हैं।

nora and jacqueline controversy

जैकलीन इस मामले में कोर्ट में पेश हो चुकी हैं

जैकलीन 12 दिसंबर को इस मामले में दिल्ली कोर्ट में पेश हो चुकी हैं और 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम बार-बार ऊपर उठकर आ रहा है। गौरतलब है कि जैकलीन और सुकेश की कई तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और तब से ही जैकलीन का नाम इस मामले में शामिल है। पिछले साल दिसंबर से ही उनसे लगातार पूछताछ चल रही है।

कौन है ठग सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर को महाठग माना जाता है और फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर बैंगलोर का रहने वाला है और उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी।

सुकेश के साथ ठगी का मामला सबसे पहले तब सामने आया था जब वो 17 साल का था और उसने एक पारिवारिक मित्र को झूठे कॉन्टैक्ट्स बताकर 1.5 करोड़ का चूना लगाया था।

jacqueline fernandez and sukesh

कुछ सालों तक वो कर्नाटक के एक पूर्व मुख्यमंत्री के पोते के रूप में खुद को सबके सामने नेता बताता रहा और उसके बाद किंग इन्वेस्टमेंट नाम से एक कंपनी शुरू की जिसमें निवेशकों से 2000 करोड़ रुपये ठगे।

2017 में उसे AIADMK पार्टी के साथ हुए एक केस के सिलसिले में साउथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में बेल मिली तो फोर्टिस हेल्थकेयर प्रमोटर और उनकी पत्नी से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद 200 करोड़ का वो मामला जिसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिवेंदर मोहन सिंह शामिल थे उसके कारण सुकेश को 2021 में गिरफ्तार किया गया। उस समय तिहाड़ जेल के 5 अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया क्योंकि जेल के अंदर से ही पूरा नेक्सस चल रहा था।

इसे जरूर पढ़ें- रियल लाइफ गैंगस्टर के प्यार में पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस, बाद में परेशानी का किया सामना

इसके बाद भी सुकेश के मामले में कई खेल खुले जैसे तिहाड़ जेल में वो तमाम सुविधाओं के साथ रह रहा था और लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये जेल अधिकारियों को हर महीने देता था।

कुल मिलाकर इतने सारे मामलों में सुकेश शामिल था और उसके बाद उसे महाठग नाम दे दिया गया। सुकेश ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी और उसके मंत्रियों पर भी इल्जाम लगाया था। अब क्योंकि सुकेश इतने मामलों में शामिल था इसलिए उससे महंगे गिफ्ट लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आया और इसमें ही जैकलीन और नोरा की बात आई।

यही कारण है कि ये मामला इतना पेचीदा हो गया। नोरा और जैकलीन दोनों से ही इस मामले में ED द्वारा पूछताछ की गई है और यही कारण है कि दोनों एक्ट्रेसेस एक दूसरे के खिलाफ बयान भी दे रही हैं। अब नोरा की याचिका के बाद इस मामले में कोई नया मोड़ आता है या नहीं और क्या जैकलीन की तरफ से इसे लेकर कोई बयान आता है ये जानना अभी बाकी है।

Recommended Video

क्या इस पूरे मामले के बारे में आपको पता था? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP