herzindagi
nishtha dudeja first Indian miss deaf asia crown

पहली बार इंडिया की निष्ठा डुडेजा बनीं मिस डेफ एशिया, इनके आगे 45 देशों की सुंदरियां रह गईं पीछे

इंडिया की निष्ठा डुडेजा ने 45 देशों की सुंदरियों को पीछे पछाड़ कर मिस डेफ एशिया का ताज अपने नाम कर लिया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-24, 18:55 IST

इंडिया की निष्ठा डुडेजा ने 45 देशों की सुंदरियों को पीछे पछाड़ कर मिस डेफ एशिया का ताज अपने नाम कर लिया है। चैक गणराज्य में 18वीं मिस डेफ वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 45 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। 

फाइनल राऊंड में 24 प्रतिभागी बचे, इनमें मिस और मिस्टर वर्ल्ड, यूरोप व एशिया चुने गए। इस प्रतियोगिता में निष्ठा डुडेजा ने सभी सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस डेफ एशिया 2018 का ताज अपने नाम किया। 

खास बात यह कि यह पहला मौका रहा जब किसी इंडियन ने यह प्रतियोगिता जीती है। इससे पहले इस साल फरवरी महीने में ही निष्ठा ने मिस डेफ इंडिया 2018 का खिताब जीता था। 

nishtha dudeja first Indian miss deaf asia crown

पानीपत का नाम हुआ एक बार फिर रोशन 

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है। ये लाइन निष्ठा डुडेजा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। पानीपत की निष्ठा ने कभी भी अपनी कमियों को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया। 

Read more: ना सुन पाने की कमजोरी को पीछे छोड़ 22 साल की निष्ठा ने अपने नाम किया मिस इंडिया खिताब

जन्म से ही सुनने में अक्षम होने के बावजूद अपने साहस के बल पर निष्ठा ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया और परिवार का नाम रोशन किया। कल्पना चावला, मानुषी छिल्लर, साइना नेहवाल और साक्षी मालिक हरियाणा का नाम रोशन करने वाली बेटियों में एक नाम पानीपत की निष्ठा डुडेजा का भी जुड़ गया है। वैसे यहां बता दें कि निष्ठा ने पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही की है। 

निष्ठा जन्म से नहीं सुन पाती थीं 

निष्ठा डुडेजा के पिता वेदप्रकाश बताते हैं कि निष्ठा जन्म से ही सुन नहीं पाती हैं। उन्होंने कहा, “निष्ठा जब 3 साल की हुई तब हमें इसका पता चला। गुवाहाटी से आकर एम्स में दिखाया। डॉक्टर के बताते ही हमारे पैरों तले से जमीन खिसक गई। डॉक्टरों ने हमें समझाया फिर उसे कान में सुनने वाली मशीन लगाई जिससे वह बहुत खुश हुई। हमने भी हमेशा उसे खुश रखने की ठान ली। यहीं से उसकी ट्रेनिंग का लंबा सफर शुरू हुआ जिसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है। निष्ठा ने 7 साल तक स्पीच थेरेपी के जरिए बोलना सीखा। अब मैं कह सकता हूं कि ऐसे बच्चों को अगर बेहतर ढंग से पाला जाए तो वे बहुत प्रतिभावान साबित होते हैं।“ 

nishtha dudeja first Indian miss deaf asia crown

निष्ठा डुडेजा प्रोफाइल 

निष्ठा डुडेजा ने जिंदगी के हर मुकाम पर सफलता Nishtha Dudeja, Miss Deaf Asia Crown, Saina Nehwal, निष्ठा डुडेजा, हरियाणा, पानीपत हासिल की है। तो चलिए जानते हैं निष्ठा डुडेजा की प्रोफाइल के बारे में: 

निष्ठा डुडेजा केंद्रीय विद्यालय गोल मार्केट में दसवीं तक पढ़ी हैं। 

निष्ठा ने 11वीं-12वीं एंबिंएंस पब्लिक स्कूल से की है और 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी में 93 फीसदी नंबर लिए। 

निष्ठा ने वेंकटेश्वरा कॉलेज से बीकॉम में पढ़ाई की। 

 

निष्ठा टेनिस में इंटरनेशनल खिलाड़ी रहीं। 

निष्ठा अभी मीठी बाई कॉलेज मुंबई से एमए इकोनॉमिक्स की स्टूडेंट भी हैं। 

उत्तर रेलवे में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत निष्ठा के पिता वेदप्रकाश डुडेजा ने बेटी की इस सफलता का श्रेय निष्ठा डुडेजा की मां पूनम को दिया जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के काबिल बनाया। 

निष्ठा डुडेजा ने बताया, “हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है। ऐसे में मैं वंचित और डिसैबल्ड लोगों को आगे लाने के लिए कार्य करना चाहती हूं। साथ ही उनकी हर सम्भव मदद करना चाहती हूं।“

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।