Nirbhaya Rape Case: चारों दोषियों को 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी

लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिलने का रास्ता साफ हो गया। निर्भया के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी।

nirbhaya rape case victims update main

देश के सबसे चर्चित निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट को फैसला देना था और आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया। दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी करते हुए तय किया है कि उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाए। इसके पहले निर्भया मामले में उसके पेरेंट्स की तरफ से कोर्ट में दायर डेथ वारंट की याचिका पर अदालत में सुनवाई पूरी हुई और कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था।

nirbhaya rape case

इस फैसले से निर्भया के पेरेंट्स को इंसाफ मिला है। इंसाफ पाने के लिए उन्होंने लंबी जद्दोजहद की और आखिरकार निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई। गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 की दक्षिण दिल्‍ली की एक सड़क पर चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ 6 लोगों ने बर्बरता से गैंगरेप किया था और इसके बाद उसे चलती बस से फेंक दिया था।

justice in nirbhaya rape case

गंभीर रूप से घायल हुई निर्भया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी राम सिंह ने ट्रायल के दौरान तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं एक नाबालिग आरोपी तीन साल बाल सुधार गृह में रहने के बाद रिहा कर दिया गया था। बाकी बचे चार आरोपियों पवन, मुकेश, अक्षय और विनय को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया डेथ वारंट

nirbhaya rape convicts to be hanged

दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया और इसके अनुसार दोषियों को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। वहीं दोषियों के वकील ए पी सिंह की तरफ से अदालत में कहा गया है कि वह पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

उधर निर्भया के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्‍हें इंसाफ तब मिलेगा, जब दोषियों की फांसी दे दी जाएगी और इसका इंतजार वे 7 साल से कर रहे हैं। इस मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की फांसी की सजा पर पुनर्विचार याचिका बीते 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP