देश के सबसे चर्चित निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट को फैसला देना था और आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी करते हुए तय किया है कि उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाए। इसके पहले निर्भया मामले में उसके पेरेंट्स की तरफ से कोर्ट में दायर डेथ वारंट की याचिका पर अदालत में सुनवाई पूरी हुई और कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था।
Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang-rape victim: My daughter has got justice. Execution of the 4 convicts will empower the women of the country. This decision will strengthen the trust of people in the judicial system. pic.twitter.com/oz1V5ql8Im
— ANI (@ANI) January 7, 2020
Delhi Commission for Women Chief Swati MaliwaI: Strongly welcome this decision. It is a win for all the 'Nirbhayas' living in this country.I salute Nirbhaya's parents who fought for 7 long years. Why has it taken 7yrs to punish these people? Why can't this time period be reduced? pic.twitter.com/ziS9mNxXXD
— ANI (@ANI) January 7, 2020
इस फैसले से निर्भया के पेरेंट्स को इंसाफ मिला है। इंसाफ पाने के लिए उन्होंने लंबी जद्दोजहद की और आखिरकार निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई। गौरतलब है कि 16 दिसंबर, 2012 की दक्षिण दिल्ली की एक सड़क पर चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया के साथ 6 लोगों ने बर्बरता से गैंगरेप किया था और इसके बाद उसे चलती बस से फेंक दिया था।
गंभीर रूप से घायल हुई निर्भया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी राम सिंह ने ट्रायल के दौरान तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं एक नाबालिग आरोपी तीन साल बाल सुधार गृह में रहने के बाद रिहा कर दिया गया था। बाकी बचे चार आरोपियों पवन, मुकेश, अक्षय और विनय को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।
पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया डेथ वारंट
दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया और इसके अनुसार दोषियों को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। वहीं दोषियों के वकील ए पी सिंह की तरफ से अदालत में कहा गया है कि वह पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।
उधर निर्भया के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्हें इंसाफ तब मिलेगा, जब दोषियों की फांसी दे दी जाएगी और इसका इंतजार वे 7 साल से कर रहे हैं। इस मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की फांसी की सजा पर पुनर्विचार याचिका बीते 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों