जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो ऐसे में उनके मन में कई सारी इच्छाएं होती हैं, जिन्हें वे पूरा करना चाहते हैं। साथ घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने तक अच्छा वक्त बिताने की इच्छा होती है। यकीनन ऐसा करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसके साथ-साथ यह भी जरूरी होता है कि आप दोनों मिलकर कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग अवश्य करें। अन्यथा शादी की शुरुआत में तो कपल को अच्छा लगता है, लेकिन जल्द ही उनके बीच फाइनेंशियल प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं।
यकीनन आप अपने रिलेशन में यह प्रॉब्लम्स नहीं चाहती होंगी। इसलिए यह आवश्यक है कि शादी के बाद आप अपने शुरुआती दिनों ही फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें। इसके लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि न्यूली मैरिड कपल्स फाइनेंशियल प्लानिंग किस तरह कर सकते हैं-
करें कम्युनिकेट
फाइनेंशियल प्लानिंग का यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है। फाइनेंशियल प्लानिंग एक ऐसा कदम है, जिसे आप अकेले तय नहीं कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर दोनों पार्टनर का फाइनेंस को हैंडल करने का तरीका अलग हो सकता है। ऐसे में अगर सही तरह से कम्युनिकेट ना किया जाए तो इससे फाइनेंशियल प्लानिंग करना काफी कठिन होगा।
इसलिए, सबसे पहले आप दोनों मिलकर हॉलिडे प्लानिंग से लेक बिजनेस गोल्स, पर्सनल खर्चों व फैमिली प्लानिंग को लेकर चर्चा करें। जब आप दोनों हर पक्ष पर एकमत हो पाएंगे, तभी आप एक सही तरह से फाइनेंशियल प्लानिंग कर पाएंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-Relationship Tips: शादी के शुरुआती दिनों में इन बातों का रखें ध्यान, पार्टनर संग मजबूत होगा रिश्ता
पैसों को लेकर रहें आर्गेनाइज्ड
यह फाइनेंशियल प्लानिंग का दूसरा स्टेप है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैसों को लेकर आर्गेनाइज्ड रहने की जरूत है। मसलन, आप दोनों पहले अपनी आय और खर्चों की लिस्टिंग कर दें। इसके साथ-साथ आप कुछ खर्चों को भी आपस में बांट लें। इससे आप दोनों को यह समझने में आसानी होगी कि आपकी आय व खर्च कितना है। इस तरह जरूरी खर्चे आपस में बांट लेने के बाद आपके लिए अन्य पैसों का मैनेजमेंट करना भी आसान होगा।
इन्श्योरेंस के लिए निकालें बजट
जब आप शादी करते हैं, तो ऐसे में आपकी कई प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। आपको स्वयं के साथ-साथ अपने साथी का भी पूरा ख्याल रखना होता है। इसलिए, आप अपनी आय का कुछ हिस्सा इन्श्योरेंस के लिए भी निकालें। मसलन, अगर आपने पहले से हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो यह देखें कि क्या आप उसमें अपने पार्टनर को एड कर सकती हैं या फिर उसके लिए एक अलग से हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत होगी। इसके अलावा, लाइफ इंश्योरेंसके लिए भी आप कुछ रकम निर्धारित करें।
लॉन्ग टर्म गोल्स के लिए करें सेविंग्स
आमतौर पर यह देखने में आता है कि कपल्स केवल मंथली बजट बनाते हैं और उसे ही फाइनेंशियल प्लानिंग समझते हैं। जबकि यह ठीक नहीं है। आपको शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म गोल्स पर भी विचार करना चाहिए। अब आप दोनों की कमाई और खर्चें दोनों ही बढ़ गए हैं।
ऐसे में आप मिलकर लॉन्ग टर्म गोल्स जैसे घर खरीदने या बच्चों की परवरिश आदि के लिए भी कुछ सेविंग अवश्य करें। अगर आप शादी के तुरंत बाद ही इन गोल्स के लिए प्लानिंग व सेविंग्स करते हैं तो इससे आपके लिए उन सपनों को पूरा करना अधिक आसान हो जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी सैलरी में से कैसे बचाएं पैसा, जानने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
खोलें ज्वॉइंट अकाउंट
भले ही आपके पास अलग से एक सेविंग अकाउंट है, लेकिन फिर भी शादी के बाद आप अलग से एक ज्वॉइंट अकाउंट खोलने पर विचार कर सकते हैं। आप एक ऐसा अकाउंट रख सकते हैं, जो अलग से आपकी सेविंग्स, शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म गोल्स को पूरा करने में मदद करे। अगर आप एक ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो इससे आपको इन सभी गोल्स को पूरा करने में मदद मिलती है।
तो अब आप भी शादी के बाद इन तरीकों को अपनाकर फाइनेंशियल प्लानिंग करें और जीवनभर अपनी मैरिड लाइफ को ऐसे ही हैप्पी बनाए रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों