नए साल पर जरूर करें ये सरल ज्योतिष उपाय, होगा लाभ

साल 2024 बस आने को ही है। ऐसे में सभी यह चाहते हैं कि नया साल बेहद अच्छा बीते। नए साल में शांति, सुख-समृद्धि और सफलता घर में वास करे। 

remedies in new year

Naye Saal 2024 Ke Upay: साल 2024 बस आने को ही है। ऐसे में सभी यह चाहते हैं कि नया साल बेहद अच्छा बीते। नए साल में शांति, सुख-समृद्धि और सफलता घर में वास करे। ऐसे में आज हम आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आने वाले नए साल में अपनाने से न सिर्फ आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी बल्कि पूरे साल आपको शुभ परिणाम भी मिलेंगे।

नए साल 2024 में करें ये उपाय

saal  ke jyotish upay

अगर आप नौकरीपेशा हैं और चाहते हैं कि इस साल आपको नौकरी में तरक्की मिल जाए, आपकी नई जॉब लग जाए, नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय) की समस्या दूर हो जाए तो इसके लिए नए साल के पहले दिन स्नान करें और उसके बाद पूजा-पाठ संपन्न कर केसर का तिलक लगाएं। केसर का तिलक लगाने से नौकरी से जुड़ी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

अगर आप घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं, पारिवारिक क्लेश से मुक्ति चाहते हैं और घर की उन्नति की कामना करते हैं तो नए साल में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा हरे रंग का चुनाव करें। फिर चाहे वो कपड़े पहनने में हो या घर की दीवारों पर पेंटिंग करवाना हो। घर में शुभ पौधे भी लगा सकते हैं विशेष रूप से तुलसी का पौधा।

saal  ke upay

नए साल के पहले दिन अपने इष्ट देव की पूजा करने से पहले सूर्य देव को अर्घ्य अवश्य दें और सूर्य चालीसा का पाठ करें। सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें एवं सूर्य देव की आरती गाएं। इससे पूरे सालभर पर सूर्य की कृपा बनी रहेगी और भाग्य आपका साथ देगा। आपके सौभग्य में वृद्धि होगी और जीवन में सफलता प्राप्त होने लगेगी।

यह भी पढ़ें:Vastu Tips For New Year 2024: अपार धन लाभ के लिए नए साल में आजमाएं वास्तु के ये अचूक उपाय

साल के पहले नारियल खरीदकर उसकी पूजा करें और घर के मुख्य द्वार पर अवश्य फोड़ें। इसके बाद उस नारियल में मौजूद जल को पूरे घर में छिड़कें। इससे घर में मजूद कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा। इसके अलावा, आप कपूर जलाकर भी उसे पूरे घर में घुमा सकते हैं। इससे लाभ होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन से उपाय आपको साल 2024 में अपनानें चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP